अपमार्जन का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- यदि स्थायी रूप से मतदाता बाहर चला गया है और वापस आने की सम्भावना नही है तो नाम के अपमार्जन की कार्यवाही करें।
- और कश्मीरी पंडित क्रूर जातीय अपमार्जन के शिकार बन गए , ये पाप बहुसंख्यक समुदाय ने इस्लामी आंतकवादियों के समर्थन से किया, इससे इतर नहीं हुआ।
- तहसीलदार जयसिहपुर द्वारा अवगत कराया गया कि परिवर्धन , अपमार्जन , सन्शोधन तथा पहचान पत्र बनाने का कार्य ठेकेदार द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि द्वारा किया जा रहा है।
- तहसीलदार जयसिहपुर द्वारा अवगत कराया गया कि परिवर्धन , अपमार्जन , सन्शोधन तथा पहचान पत्र बनाने का कार्य ठेकेदार द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि द्वारा किया जा रहा है।
- उन्होंने निर्देश दिये है कि इन तिथियों पर परिवद्र्वन / अपमार्जन / संशोधन हेतु काउण्टर की व्यवस्था सुनिश्चित करें जहां पर नागरिको से दाबे / आपत्तियां निर्धारित प्रारूप पर प्राप्त की जा सके।
- कमीज़ का धारीदार हिस्सा दूर से उस रेलवे ट्रैक की तरह दिखाई दे रहा था , जो दुनिया जहान की बदहवासी को गठरी में रखकर किसी सुरक्षित इलाके में अपमार्जन के लिए छोड़ आता है।
- उन्होंने स्व विवेक से अपमार्जन या नाम बढाने ( सो मोटो डिलीशन या इन्कलुजन ) के बारे में निर्देशो के बारे में बताते हुए कहा कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के सेक्श 0 22 के अनुसार कार्यवाही करें।
- श्री चैहान ने बताया कि रेगुलर अपडेशन के अन्तर्गत परिवर्धन , या अपमार्जन हेतु दावे-आपत्तियां दाखिल करने के लिए पहले एक रूपया निर्धारित शुल्क देय होता था , जिसे वर्तमान समय में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा समाप्त कर दिया गया है।
- सहायक निर्वाचन अधिकारी ने आयोग के निर्देशों के हवाले से बताया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मतदाता पंजीकरण केंद्रों के प्रांगण में हर मंगल व शुक्रवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक मतदाता पंजीकरण , संशोधन , अपमार्जन हेतु प्राप्त फार्म 6,7 ,8 , 8 ए आदि की सुनवाई व निस्तारण करेंगे।
- सहायक निर्वाचन अधिकारी ने आयोग के निर्देशों के हवाले से बताया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मतदाता पंजीकरण केंद्रों के प्रांगण में हर मंगल व शुक्रवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक मतदाता पंजीकरण , संशोधन , अपमार्जन हेतु प्राप्त फार्म 6,7 ,8 , 8 ए आदि की सुनवाई व निस्तारण करेंगे।