अपरिपूर्ण का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- पूर्व की सरकारों द्वारा असंतुलित एवं अपरिपूर्ण धयान दिए जाने के कारण आज भारत को शिक्षा के क्षेत्र में अनेक विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।
- पूर्व की सरकारों द्वारा असंतुलित एवं अपरिपूर्ण धयान दिए जाने के कारण आज भारत को शिक्षा के क्षेत्र में अनेक विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।
- यदि किसी ग्रन्थ में अन्य पंथों की व उनके इष्टों की द्वेषपूर्ण आलोचना दिखाई पड़ती है , तो निश्चित ही वह ग्रन्थ किसी अपरिपूर्ण मनुष्य ने ही लिखा है।
- वह तो या है ही नहीं या स्वयं इतना अपूर्ण है कि उसने मानव को भी कितना अयोग्य व अपरिपूर्ण बनाकर उसे एक क्या अनेक नन्हे बच्चों का दायित्व बिना कुछ सोचे समझे पकड़ा दिया।
- और दूसरी बात यह कि विकास के विभिन्न चरणों में अपरिपूर्ण मानवों ने ज्ञान प्राप्त करने लिए या अपने आध्यात्मिक उत्थान हेतु विभिन्न मार्गदर्शनों , साधनाओं का सहारा लिया और आज भी ले रहे हैं।
- बल्कि हम तो यह देखते हैं कि चालीस वर्षों पहले इन कामों की जितनी अहमियत रही होगी उससे आज अधिक अहमियत है क्योंकि इसमें से प्रत्येक क्षेत्र में हमारा प्रयास अपरिपूर्ण रहा और समस्या का समाधान नहीं हो सका।
- बल्कि हम तो यह देखते हैं कि चालीस वर्षों पहले इन कामों की जितनी अहमियत रही होगी उससे आज अधिक अहमियत है क्योंकि इसमें से प्रत्येक क्षेत्र में हमारा प्रयास अपरिपूर्ण रहा और समस्या का समाधान नहीं हो सका।
- हाँ लोगों में धार्मिकता को बढ़ाने हेतु विभिन्न समुदायों में विभिन्न कालों में अनेकों उपासना पद्धतियाँ , व्रत-कथा , त्यौहार आदि सृजित हुए , जो तत्कालीन ज्ञानी परन्तु अपरिपूर्ण ( क्योंकि परिपूर्ण केवल परमेश्वर ही है ) जनों द्वारा आरंभ किये गए।
- | , वे बोले देखिये हम आपको सिखा रहे है आपके कष्ट हमें नहीं समझमें आये और उनको कमरेके अन्दर आपके कष्टका भान हो गया | गुरु शिष्यको कदापि अपरिपूर्ण नहीं छोड़ते , इस सिद्धान्त अनुसार उन्होंने शारीरिक , मानसिक , बौद्धिक और अध्यात्मिक रूपसे मुझे सक्षम बनाने हेतु सर्व प्रसिक्षण भी दिए | अपने श्रीगुरुके मापदंड पर खरे उतरने हेतु मैंने भी आगे चलकर लाठी-काठी , कराटे सब कुछ सीख ली और नियमित अभ्यास भी करने लगी |