अपसोस का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- जीजाजी का कहना है कि जो हुआ है उसका उन् हें अपसोस है और फिर वे कभी जीवन में उसे नहीं दुहराएंगे .
- हमें सर्वत जी को उस रात ना सुन पाने का खुद ज्यादा अपसोस और दुःख है जितना के यहाँ लोग टिपण्णी में कर रहे हैं . ..
- राजठाकरे मानसिक रूप से बीमार हैं , उन्हे इलाज की जरूरात है यह अपसोस की बात है की अभी तक वो खुले आम लोगों में ज़हर घोल रहे हैं
- कुछ बरसों पहले कर्नल टॉड के बंगले को देखने गया , देख कर बड़ा अपसोस हुआ , राजस्थान सरकार ने उन विद्वान के बंगले को तेरापंथ संघ को बेच दिया और तेरापंथ ने उस बंगले को पूरा अपने हिसाब से रंग रोगान कर बर्बाद कर दिया।
- मुझे इस युवती के बारे में एक दिन का वह वाक्या याद आ रहा है जिस दिन उसके हाथ में कांच के कई टुकडे और उन टुकड में से एक बडे टुकडे से वह खुद के चेहरे को तो निहार रही थी लेकिन अपसोस उस टुकडे में उसे समाज का असली चेहरा नहीं दिख रहा था।
- रामदेवबाबा ( राम मतलब भगवन राम- देव माने देवता - और जो हम लोग उन्हें बाबा कहते है वो साईं बाबा के जैसे है इस लिए बाबा कहते है ) बाबा जो हम लोगो के लिए कर रहे है वो गाँधीजी और साईं बाबा ने लोगो के लिए किया था .आज हम लोग मेसेज कर रहे हे और उन के साथ हे वैसा कहरहे हे लेकिन अगर भगवन न करे बाबा को कुछ हो गए तो हम लोग क्या करपायेंग खाली अपसोस और बाबा एक मिसाल बनजाएगे लेकिन बाबा का धेय अधुरा रह जायेगा.