अमानुषीय का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- हाँ हज़ार तकलीफ़ों और अनगिनित नाराज़गियों के बाद भी , मन की हठी और भ्रमित आस ही ऐसी थी, जो उस अमानुषीय वीराने में भी, उनके हठी और निष्ठुर प्राणों-सी ही, इंतज़ार कर रही थी मनु का।
- शायद बंटी की अन्तरात्मा को यह विश्वास न था कि ये लोग इतने अमानुषीय अत्याचार कर सकते हैं ; लेकिन जब सचमुच धूनी सुलगा दी गयी , मिर्च की तीखी जहरीली झार फैली और भोंदू के खाँसने की आवाजें कानों
- लिहाजा लोग अमानुषीय तरीके से अपनी ही संततियों को जहर दे देते हैं , फांसी पर लटका देते हैं , गोली मार देते हैं , जला डालते हैं और उस के बाद धर्म , जाति व गोत्र के नामपर हर तरीके से उसे जायज ठहराने की कोशिश करते हैं।
- मुग़ल बादशाह जहाँगीर के हुक्म से सिख गुरु अर्जुन देव तथा उन के अनुयाईयों को अमानुषीय तरीके से उबलते तेल के कडाहे में फेंक कर उन पर कई तरह के असाहनीय अत्याचार किये गये थे जिस कारण बैसाखी के दिन गुरु अर्जुन देव ने लाहौर शहर के पास रावी नदी में जल स्माधि ले ली थी।