अविज्ञात का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- इन दोनों को समीप लाने और घनिष्ठ बनाने में एक अविज्ञात चुम्बकीय शक्ति काम करती रहती है ।
- किसी भी वस्तु का सही स्वरूप और सामर्थ्य अविज्ञात हो , तो उससे समुचित लाभ उठाते नहीं बनता।
- इसका नाम भी अभी अविज्ञात है किन्तु इसकी मारक क्षमता का एक दर्दनाक प्रयोग विगत दिनों अमेरिका द्वारा किया गया ।
- अविज्ञात रहस्यों से भरा-पूरा संसार यह संसार एक विचित्र रंगमंच है , जिस पर तरह-तरह के विलक्षण अजूबे देखने को मिलते हैं .
- आज की दुनिया इस अन्धों की घाटी के समान है जो अविज्ञात भय अविवेक पूर्ण प्रचलन , अपनी ही बनाई मान्यताओं का संसार है।
- हजार शत्रु मिलकर उतना अहित नहीं कर सकते , जितना ये मन की गुफा में छिपकर बैठे हुए अविज्ञात , अदृश्य शत्रु करते हैं।
- ऎसी विचित्रताएँ हमे यह सोचने पर विवश करती हैं , कि इन अविज्ञात क्रिया-कलापों एवं दृष्यों से भरी यह दुनिया आखिर बनाई किसने ?
- अदृश्य जगत से , अन्य ग्रह नक्षत्रों से , ध्रुव प्रदेशों का किस तरह का सम्बंध है , यह रहस्य तो अभी अविज्ञात है ।
- आगे जिस विशिष्टतम साधना के लिए हमें अविज्ञात आवरण में जाना है , उसका उद्देश्य नवनिर्माण के अनुरूप व्यक्तित्वों एवं परिस्थितियों का सृजन करना ही है।
- कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि अमेजन की घाटी में पाये जाने वाले विचित्र जीवाणु और विषाणु किसी अविज्ञात प्रयोग और परीक्षण के ही परिणाम हैं ।