अशाश्वत का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- इस एक शाश्वत को पहचान लेने से हमें वह दृष्टि उपलब्ध हो जाती है कि जहां कहीं भी शाश्वत है , हम उसे पहचान लेंगे और जहां अशाश्वत है उसे भी हम पहचान लेंगे।
- चिरंतन आत्म-सुख और अशाश्वत भौतिक सुख परस्पर में अविच्छिन्न रूप से संबद्ध दिखलाई पडते हैं , पर जिन्होंने अपनी अंतरात्मा में प्रकाश को प्राप्त कर लिया है, वे व्यक्ति मोह की जडों में बद्धनहीं रह पाते।
- उन्होंने ऐसे प्रश्नों का उत्तर देने से इन्कार कर दिया और उन्हें अव्याकरणीय ( अव्याख्येय ) करार दिया , जिनके द्वारा यह पूछा जाता था कि यह लोक शाश्वत है कि अशाश्वत ; यह लोक अनन्त है कि सान्त अथवा तथागत मरण के पश्चात होते हैं या नहीं- इत्यादि।
- ये उत्तर सुनकर के सारे के सारे students अवाक रह गए और सही बात है , भगवान भी तो यही बात कहते हैं कि “ हे कुन्तीपुत्र ! जो सुख और दुःख है वो अशाश्वत हैं , अस्थायी है और वे इसीतरह से आते-जाते हैं जैसे कि सर्दी और गर्मी . तो इन्हें सहना सीखिए ”