असंपन्न का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- माना जाता है कि करीब 150 वर्ष पूर्व इसी दिन अमेरिका के ‘ अपलाचिया ' ( Appalachia ) नामक पूर्वी पर्वतीय क्षेत्र ( अपेक्षया असंपन्न लोगों का कोयला खदानों वाला भूभाग ) की निवासिनी ‘ ऐना जार्विस ' ( Anna Jarvis ) नाम की गृहस्थिन ने अपने समुदाय के लोगों के स्वास्थ्य संबंधी निराशाप्रद हालातों के प्रति लोगों के ध्यानाकर्षण हेतु एक आयोजन संपन्न किया था ।
- आज देश में दो समांतर शिक्षण व्यवस्थाएं चल रही है , एक अंग्रेजी आधारित व्यवस्था जिसे येनकेन प्रकारेण अपने पूरी आमदनी लगाकर बच्चों के लिए अपनाने को अधिसंख्य लोग विवश हैं , तो दूसरी ओर वह व्यवस्था है जो समाज के कमजोर असंपन्न लोगों के लिए बची रह जाती है , जहां शिक्षा के यह हाल हैं कि प्राथमिक स्तर पार कर चुकने के बाद भी अनेकों बच्चे अपना नाम क्षेत्रीय भाषा माध्यम में भी लिख नहीं सकते हैं ।