असत्य बोलना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- भ्रष्टाचार के खिलाफ इस लड़ाई में असत्य बोलना या सत्य को न दिखाना या एक पक्ष को बढ़ा-चढ़ाकर बताना या दिखाना और दूसरे पक्ष को पूरी तरह से नजरंदाज करना , क्या भ्रष्टाचार नहीं है?
- . जब बात राश्ट्र की हो तब न तो सत्य छिपाना चाहिये न सत्य की ओर से आंखें मूंदनी चाहिये और न ही असत्य बोलना चाहिये अन्यथा राष्ट्र का नाश होते देर भी नहीं लगती है ।
- . जब बात राश्ट्र की हो तब न तो सत्य छिपाना चाहिये न सत्य की ओर से आंखें मूंदनी चाहिये और न ही असत्य बोलना चाहिये अन्यथा राष्ट्र का नाश होते देर भी नहीं लगती है ।
- दूसरे द्रष्टांत वाबत कहा गया है कि आगे गाय निकल गई हो पीछे कसाई आकर पूछे तो असत्य बोलना उचित है , और वैसे देखा जाय तो “”नरोवा कुन्जरोवा” पर भी असत्य बोलने का आरोप तो लगा ही था ।
- योगासनों को करने की सीमाएं भी होती हैं जिन्हें ` यम ' कहते हैं जैसे योगासन करने वाले व्यक्तियों को किसी भी परिस्थिति में असत्य बोलना , चोरी , धोखाधड़ी आदि नहीं करना चाहिए तथा उन्हें नियमपूर्वक अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए।
- - जब प्राण संकट में हों , तब झूठ बोला जा सकता है और पांचवां यह कि जब तुम्हारा सर्वस्व लुट रहा हो , तुम स्त्री हो या पुरुष , उस समय विवश होकर असत्य बोलना पड़े तो वह पाप नहीं होता।
- और जब तीसरे ने दोनों से पूछा कि सत्य बोलना धर्म अथवा असत्य ? तब दोनों ने उत्तर दिया कि सत्य बोलना धर्म और असत्य बोलना अधर्म है, इसी का नाम धर्म जानो, परन्तु यहां पांच परीक्षा की युक्ति से सत्य और असत्य का निश्चय करना योग्य है ।
- और जब तीसरे ने दोनों से पूछा कि सत्य बोलना धर्म अथवा असत्य ? तब दोनों ने उत्तर दिया कि सत्य बोलना धर्म और असत्य बोलना अधर्म है , इसी का नाम धर्म जानो , परन्तु यहां पांच परीक्षा की युक्ति से सत्य और असत्य का निश्चय करना योग्य है ।
- भ्रष्टाचार के खिलाफ इस लड़ाई में असत्य बोलना या सत्य को न दिखाना या एक पक्ष को बढ़ा-चढ़ाकर बताना या दिखाना और दूसरे पक्ष को पूरी तरह से नजरंदाज करना , क्या भ्रष्टाचार नहीं है ? कुछ चैनल जोर-जोर से कह रहे थे कि पूरा देश अन्ना हजारे के साथ है।
- हम अपने बच्चों को कभी भयानक असत्य बोलना नहीं सिखाते और जब कभी तुम्हारे पादरी हमारी आलोचना करें , वे इस बात को न भूलें कि यदि संपूर्ण भारत खड़ा हो जाए हिंदू महादधि की तलहटी की समस्य कीचड़ को उठा कर पाश्चात्य देंशों के मुँह पर भी फेंक दे तो उस दुव्र्यवहार का लेश मात्रा भी न होगा जो तुम हमारे प्रति कर रहे हो।