आकाशकुसुम का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- यही कारण है कि आम जनमानस सामान्यतः इसे एक आकाशकुसुम की तरह ही , सम्मान से मगर एक दूरी से ही देखता है .
- आरक्षण के जरिये रोज़गार और शिक्षा के आकाशकुसुम की अभिलाषा में शहरी निम्न मध्यवर्गीय और ग़रीब दलितों का एक हिस्सा भी इनके पीछे चलता रहता है।
- ऐसे में नयी पीढ़ी से यह अपेक्षा करना आकाशकुसुम ही होगा कि वे पुस्तकों में पढ़ी या माता-पिता और अध्यापकों द्वारा बताई गयी कहानियों के आधार पर अपना आचरण ठीक रखेंगे।
- इस तरह से कोई 27 राष्ट्रीय लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं लेकिन उनमें से अधिकांश ऐसे हैं जो मौजूदा नीतियों , कार्यक्रमों की रफ्तार और दिशा को देखते हुए आकाशकुसुम से दिखते हैं।
- लेकिन ये अमीरी ही तो अभिशाप है उसके लिए . ..डैडी से तो खैर उनके व्यस्त समय का एक टुकड़ा पाने की चाह भी आकाशकुसुम सी है..पर माँ!!...अगर डैडी को दोनों हाथों से धन बटोरने का शौक था तो माँ को लुटाने का.
- मेरे खयाल से समूचे मुल्क में जिस तरह का वातावरण बना है उसमें पुराने दौर को लौटाने की बात सोचना आकाशकुसुम पाने की अभिलाषा जैसा लगता है , हां , जितना बचा है - उसकी हिफाजत अवश्य की जा सकती है।
- या विश्व बैंक की माया है ? फिर वही सिपाही और किसान ? अब गाँव-गाँव नर्वल जैसा यह गाँव नहीं है गाथा है - इसकी उर्वर दोमट माटी में खिलते थे आकाशकुसुम जिनको तुम खुद छू सकते थे , इसके जल-थल की लहरों पर चन्द्रमा नहीं पृथ्वी प्रतिबिम्बित होती थी उदयाचल पर उठती धरती उसकी नीलाभा में पीपल के पत्ते झिलमिल हँसते थे !