×

आपद् का अर्थ

आपद् अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. परदे के इस ओर बैठे दर्शक भी आपद् धर्म को नौटंकी के दर्शक की ही भांति निभाते आए हैं।
  2. परदे के इस ओर बैठे दर्शक भी आपद् धर्म को नौटंकी के दर्शक की ही भांति निभाते आए हैं।
  3. परंतु इस आपद् धर्म को ही हिंदू संस्कृति का अनिवार्य अंग समझ लेना हास्यास्पद है , अपनी अज्ञानता का प्रदर्शन मात्र है।
  4. कम्युनिस्टों की यह हिंसक राजनीति उनका आपद् धर्म नहीं थी वरन उसके बीज उनकी विचारधारा और इतिहास में ही छुपे हुए हैं।
  5. पीलवान पता नहीं आपद् धर्म का कुछ मतलब समझ पाया कि नहीं पर उसे यह जरूर लगा होगा कि ब्राह्मण की सेवा करके उसने कोई आफत मोल ले लिया है।
  6. यदि ऐसा करने में वह अपने आप को असमर्थ पाती है तो उसके लिये आपद् धर्म यही हो सकता है कि वह मौन रहे , न माँ का पक्ष ले , न भाभी का।
  7. परंतु परिस्थितियों में परिवर्तन के साथ साथ आपद् धर्म स्वयमेव बदल जाना चाहिये ! इसके लिये यदि किसी समाज सुधारक की प्रतीक्षा करेंगे तो क्या हम सही अर्थों में स्वयं को शिक्षित कहला सकेंगे ?
  8. भूकम्प , कौमी दंगे , सुनामी , जैसी आपद् स्थितियों में युवाओं का दल लेकर लम्बे समय तक राहत और पुर्ननिर्माण का काम करता है , ऐसे संगठन ` आन्तर भारती ' के साथ लम्बे समय का तक काम करने का अवसर मुझे मिला है।
  9. सच तो ये है कि गुलामी के बहुत लंबे कालखण्ड में , जबकि हिंदू युवतियों को विदेशी आक्रान्ताओं / शासकों की सेनायें जबरन उठा कर ले जाया करती थीं उस समय यह आपद् धर्म बन गया था कि युवा होने से पहले ही लड़की का विवाह कर दो , और जब तक विवाह न हो , तब तक उसे घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगाओ ताकि वह वासना के भूखे सैनिकों की निगाहों से बची रह सके ।
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.