आपद् का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- परदे के इस ओर बैठे दर्शक भी आपद् धर्म को नौटंकी के दर्शक की ही भांति निभाते आए हैं।
- परदे के इस ओर बैठे दर्शक भी आपद् धर्म को नौटंकी के दर्शक की ही भांति निभाते आए हैं।
- परंतु इस आपद् धर्म को ही हिंदू संस्कृति का अनिवार्य अंग समझ लेना हास्यास्पद है , अपनी अज्ञानता का प्रदर्शन मात्र है।
- कम्युनिस्टों की यह हिंसक राजनीति उनका आपद् धर्म नहीं थी वरन उसके बीज उनकी विचारधारा और इतिहास में ही छुपे हुए हैं।
- पीलवान पता नहीं आपद् धर्म का कुछ मतलब समझ पाया कि नहीं पर उसे यह जरूर लगा होगा कि ब्राह्मण की सेवा करके उसने कोई आफत मोल ले लिया है।
- यदि ऐसा करने में वह अपने आप को असमर्थ पाती है तो उसके लिये आपद् धर्म यही हो सकता है कि वह मौन रहे , न माँ का पक्ष ले , न भाभी का।
- परंतु परिस्थितियों में परिवर्तन के साथ साथ आपद् धर्म स्वयमेव बदल जाना चाहिये ! इसके लिये यदि किसी समाज सुधारक की प्रतीक्षा करेंगे तो क्या हम सही अर्थों में स्वयं को शिक्षित कहला सकेंगे ?
- भूकम्प , कौमी दंगे , सुनामी , जैसी आपद् स्थितियों में युवाओं का दल लेकर लम्बे समय तक राहत और पुर्ननिर्माण का काम करता है , ऐसे संगठन ` आन्तर भारती ' के साथ लम्बे समय का तक काम करने का अवसर मुझे मिला है।
- सच तो ये है कि गुलामी के बहुत लंबे कालखण्ड में , जबकि हिंदू युवतियों को विदेशी आक्रान्ताओं / शासकों की सेनायें जबरन उठा कर ले जाया करती थीं उस समय यह आपद् धर्म बन गया था कि युवा होने से पहले ही लड़की का विवाह कर दो , और जब तक विवाह न हो , तब तक उसे घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगाओ ताकि वह वासना के भूखे सैनिकों की निगाहों से बची रह सके ।