आरोप्य का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- इस पॉलिसी के अंतर्गत बृहद शल्यक्रिया हितलाभ के अंतर्गत किए गए दावे के लिए कोई हितलाभ उपलब्ध नहीं है और निगम द्वारा उसके लिए किसी दावे का भुगतान नहीं किया जाएगा , जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से निम्नलिखित में से किसी के कारण किया गया हो, उस पर आधारित हो या किसी भी प्रकार से उस पर आरोप्य हो:
- इस पॉलिसी के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती होने पर कोई हितलाभ उपलब्ध नहीं है और अस्पताल नकद के लिए निगम द्वारा किसी दावे का भुगतान नहीं किया जाएगा , जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से निम्नलिखित में से किसी के कारण किया गया हो, उस पर आधारित हो, उससे पैदा हुआ हो, या किसी भी प्रकार से उस पर आरोप्य हो:
- जब अधिकारी विकलांगता में न तो अभिवृद्धि हुई है और न ही वह आरोप्य है के कारण सेवा से अयोग्य घोषित हो जाता है तथा उसने 10 वर्ष या उससे अधिक की सेवा पूर्ण की है वह अशक्तता पेंशन पाने का हकदार होगा यदि उसकी सेवा 10 वर्ष से कम की है तो उसे अशक्तता ग्रेच्यूटी प्रदान किया जायेगा ।
- इस पॉलिसी के अंतर्गत कोई हितलाभ उपलब्ध नहीं होगा और न ही निगम द्वारा अस्पताल नकद हितलाभ और बृहद शल्य क्रिया हितलाभ हेतु किसी दावे का भुगतान किया जाएगा , जो प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से निम्नलिखित में से किसी के कारण उस पर आधारित, उससे उत्पन्न अथवा या किसी भी प्रकार उस पर आरोप्य होने से अस्पताल में भर्ती होने के कारण किया गया हो:
- अफसर रैंक से नीचे के कार्मिक में यदि विकलांगता पाई जाती है तथा उसकी स्वीकृति के कारण हई सैन्य सेवा के द्वारा आरोप्य या अपवृद्धि तथा उनकी विकलांगता 20% या अधिक पर जीवनपर्यन्त के लिए स्वीकार किया गया है परंतु व्यक्ति को सेवा में बने रहने दिया गया है , तो वह ड़ी ई के पूँजीगत मूल्य के बराबर,ड़ी ई के एवज में एक मुश्त क्षतिपूर्ति का हकदार होगा एक बार ड़ी ई के एवज में भुगतान होने पर सेवामुक्ति के पश्चात उक्त विकलांगता के लिए आगे कोई हकदारी मान्य नहीं होगी ।