आलथी पालथी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- तख् त पर योगेश गुप्त , भूषण बनमाली और शक् तिपाल केवल आलथी पालथी मारकर बैठे थे और बेचारा हमदम गिलास , सोडा , बर्फ की व्यवस् था में मशगूल था।
- दूसरी तरफ़ मवाली युगल की पत्नि जी किसी बात पर अपने शौहर से नाराज होकर ट्रेन की खिड़की की ओर आलथी पालथी मार कर बैठी थीं , तो उनके शौहर ने बाहर से जाकर खिड़की से पूछा कि क्या खाओगी, आईसक्रीम या कोल्डड्रिंक।
- दूसरी तरफ़ मवाली युगल की पत्नि जी किसी बात पर अपने शौहर से नाराज होकर ट्रेन की खिड़की की ओर आलथी पालथी मार कर बैठी थीं , तो उनके शौहर ने बाहर से जाकर खिड़की से पूछा कि क्या खाओगी , आईसक्रीम या कोल्डड्रिंक।
- किसी भी शांत जगह पर कुर्सी पर बैठ जायें , इस समय आपके हाथ पैर सीधे रखे, रीढ कि हड्डी सीधी हो पर अकडी ना हो, या आप आलथी पालथी लगा के भी बैठ सकते है, बैठने कि स्थिती वैसी ही होगी या सीधे बिस्तर पर अपने मन चाही स्थिती मे लेट सकते हैं (ध्यान रहे कि लेटने कि विधी आरामादायक तो है पर कई लोगो को नींद आ जाती है, अतः अगर आप अतिनिद्रा के आदी है तो लेटने के विधी आपके लिये नही है।
- रजनी घर में दाखिल हो गयी और रात को मेरे कमरे में ! सुबह देर तक आँख लगी रही ! उठकर देखा तो रजनी नहीं थी ! मैं आलथी पालथी मारकर शून्य में घूरता पलंग पर बैठा रहा ! तभी बाथरूम का दरवाजा खुला और धुले बालों की महक मेरी सांसों को ताजगी से भर गयी ! मैं एकटक उसे देख रहा था ! आसमानी गाउन पहने कंधे तक छितराए बालों पर टॉवेल लपेटे हुए जैसे आसमान से उतरी हुई परी नज़र आ रही थी ! नहीं ..
- 1 . किसी भी शांत जगह पर कुर्सी पर बैठ जायें , इस समय आपके हाथ पैर सीधे रखे , रीढ कि हड्डी सीधी हो पर अकडी ना हो , या आप आलथी पालथी लगा के भी बैठ सकते है , बैठने कि स्थिती वैसी ही होगी या सीधे बिस्तर पर अपने मन चाही स्थिती मे लेट सकते हैं ( ध्यान रहे कि लेटने कि विधी आरामादायक तो है पर कई लोगो को नींद आ जाती है , अतः अगर आप अतिनिद्रा के आदी है तो लेटने के विधी आपके लिये नही है।