आसीन करना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- संघ भाजपा में साफ छवि के जनसमर्पित समाजसेवियों को ही बिना जाति , क्षेत्र व धर्म के भेदभाव के महत्वपूर्ण पदों पर आसीन करना चाहिए।
- अगर भाजपा को फिर से अपना जनाधार मजबूत करना है तो उनको भारतीय समाज को अपनाना पडेगा और सबको साथ ले कर योग्य व्यक्ति को उचित पदों पर आसीन करना पडेगा।
- वह जानता था कि यह भीड़ जो आज उसे राजसिंहासन पर आसीन करना चाहती है , कुछ समय बाद रोमी शासन के राजनैतिक कुचक्र में फंसकर उसे क्रूस पर चढ़ाओं के नारे लगाएगी।
- सबसे पहले इस दलों को अपने यहाँ काम करने वालों में से जाति के आधार पर चुन कर कर बिना राजनैतिक अनुभव के लोगों को कार्यकारिणी के महत्वपूर्ण पदों पर आसीन करना चाहिए ।
- इसलिए जब तब दोशी व्यक्ति हृदय से अपनी गलत कृत्यों के लिए प्रायष्चित व सदमार्ग ग्रहण नहीं करता तब तक उसको सार्वजनिक मंचों पर आसीन करना संस्कृति व समाज का गला घोंटने वाला कृत्य है।
- इसी के साथ भाजपा व संघ की राजनीति के जानकारों के अनुसार भाजपा व संघ में एक बडा ताकतवर तबका इस पद के लिए केवल ब्राहमण व्यक्ति को ही हर हाल में आसीन करना चाहता है।
- नम्बर दो की कुर्सी पर रक्षा मंत्री एंथनी जैसे देष के ईमानदार नेता को आसीन करना आज की राजनीति व इस देष को अपने कुषासन से पतन के गर्त में धकेलने वाली मनमोहनी सरकार पर प्रष्न चिन्ह भी है।
- अनुपपुर में चुनावी सभा को सबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की जनता चाय बेचने वाले को प्रधानमंत्री पद पर आसीन करना चाहती है क् योंकि देश में व्याप्त विश् वास के सकंट को वहीं खत् म कर सकता है।
- इसी पतन से सबक ले कर विजय बहुगुणा सरकार को अपनी पूर्ववर्ती सरकारों की भयंकर भूल से सबक ले कर प्रदेश के हित की रक्षा में प्रदेश के संवैधानिक पदों पर योग्य व साफ छवि के उत्तराखण्ड के लिए समर्पित ईमानदार व्यक्तियों को आसीन करना चाहिए।
- जेसे ही भारतीय समाचार चैनलों ने लंदन की दि इकोनोमिस्ट की इस रहस्यमय खबर को हाथों हाथ लगा तो मेरे मन में एक ही विचार आया कि क्या वर्तमान वित्तमंत्री को अमेरिका व उसकी पष्चिमी मित्र राश्ट्र भारत का दूसरा मनमोहन बना कर प्रधानमंत्री के पद पर आसीन करना चाहते हैं ?