आहिस्तगी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- बड़ी ही आहिस्तगी से उन्होंने शिशु को गोद में लेकर उसका मुँह चूमा और महीनों बाद एक बार फिर खिलखिला कर हँस पड़े ।
- काफ़-हा-या-ऐन-सॉद { 1 } यह ज़िक्र है तेरे रब की उस रहमत का जो उसने अपने बन्दे ज़करिया पर की { 2 } जब उसने अपने रब को आहिस्ता पुकारा ( 2 ) { 3 } ( 2 ) क्योंकि आहिस्तगी , दिखावे से दूर और इख़लास से भरपूर होती है .
- उन्होंने बड़े प्यार से मेरा नाम पूछा और पता नहीं मैंने इतनी आहिस्तगी से अपना नाम बताया था या मेरा नाम ही इतना मुश्किल था , बहरहाल उन्होंने दोबारा पूछा तब मैंने कोशिश कर के जोर से उन्हें अपना नाम बताया , उन्होंने जो नाम दोहराया , उसे सोचकर आज भी लबों पर मुस्कराहट आजाती है ...
- थके मांदे ऊंट को सुस्ताने का मौक़ा दे , और जिस के खुर घिस गए हो या पैर लंग करने लगे हों उसे आहिस्तगी और नर्मी से ले चले , और उन की गुज़रगाहों में जो तालाब पड़े वहां उन्हें पानी पिलाने के लिये उतारे और ज़मीन की हरियाली से उन का रूख मोड़ कर ( बे आबो गियाह ) रास्तों पर न ले चले।
- जिसने आसमान और ज़मीन और जो कुछ इन के बीच है छ दिन में बनाए ( 24 ) ( 24 ) यानी उतनी मात्रा में , क्योंकि रात और दिन और सूरज तो थे ही नहीं और उतनी मात्रा में पैदा करना अपनी मख़लूक़ को आहिस्तगी और इत्मीनान सिखाने के लिये है , वरना वो एक पल में सब कुछ पैदा करने की क़ुदरत रखता है .
- ( 25 ) यानी उलट दिया , इस तरह कि हज़रत जिब्रील अलैहिस्सलाम ने ज़मीन के जिस टुकड़े पर क़ौमे लूत के शहर थे , उसके नीचे अपना बाज़ू डाला और उन पाँचों शहरों को , जिनमें सबसे बड़ा सदूम था , और उनमें चार लाख आदमी बस्ते थे , इतना ऊंचा उठाया कि वहाँ के कुत्तों और मुर्गों की आवाज़ें आसमान पर पहुंचने लगीं और इस आहिस्तगी से उठाया कि किसी बर्तन का पानी न गिरा और कोई सोने वाला न जागा .