इज़ारेदारी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- क्या वहाँ के कश्मीरी भी उसी भावना के साथ आजाद होंना चाहते हैं ? क्या पाकिस्तान के ( अवैध ) बलप्रयोग की इज़ारेदारी को चुनौती दी जा रही है ?
- फलस्वरूप जैसा कि विकास की प्रत्येक आदिम अवस्था में होता आया है , पादरियों के वर्ग को बौद्धिक शिक्षा की इज़ारेदारी प्राप्त हो गयी और शिक्षा स्वयं मूलतः धार्मिक शिक्षा बन गयी।
- इज़ारेदारी के दौर के पूँजीवाद ने फ़ासीवाद को जर्मनी और इटली जैसे तुलनात्मक रूप से पिछड़े पूँजीवादी समाजों में जन्म दिया यानी कि पूँजीवाद और फ़ासीवाद में बाप और बेटे का रिश्ता है।
- बल तथा संपत्ति की इज़ारेदारी का जो अंत करना चाहते हैं और विद्यमान व्यवस्था तथा प्रातिनिधित्व लोकतंत्र की राजनैतिक प्रक्रिया को जो बरकरार रखना चाहते हैं , इन के बीच आज ऐतिहासिक संघर्ष हो रहा है।
- जो विकल्प इनके नारों से झलकता है वह भूमण्डलीकरण के दौर के नवउदारवादी वित्तीय इज़ारेदारी वाले पूँजीवादी कारपोरेट राज्य से ” कल्याणकारी ” राज्य की ओर वापस जाने का विकल्प है , जो कि अब असम्भव है।
- इन दो दशकों में इज़ारेदारी ने सियासत से लोकतंत्र के मूल्यों के पालन की उम्मीद को तो पहले ही दफ़्न कर दिया था लेकिन इस क्रम में जो हालिया प्रगति हुई है वह और ख़तरनाक संकेत दे रही है .
- लेसेज फेयर कैपिटलिज़्म पूँजीवाद के उठान का दौर था जब साम्राज्यवाद पैदा नहीं हुआ और बाज़ार में एक हद तक मुक्त प्रतियोगिता थी जिसके चलते नये मालिकों के पैदा होने की पूरी सम्भावना रहती थी और इज़ारेदारी नहीं पैदा हुई थी।
- खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेशके समर्थकों के अनुसार , विदेशीखुदरा इज़ारेदारी कंपनियां शीत भण्डारों में तथा गोदामों में निवेशकरेंगी , सीधे किसानों से खेती उत्पाद को खरीदने के केंद्र खोलेंगी और बिचौलियों को बाहर निकाल कर किसानों को ज्यादा कीमतें अदा करेंगी।
- क्या उसका परमाणु कार्यक्रम इरान में ज़मीदारी , इज़ारेदारी , बेरोज़गारी का खात्मा करने का कोई ऐसा दिव्य बल्यु प्रिंट तैयार कर रहा जिसे मानव जाति ने पहले कभी प्रयोग नहीं किया ? क्या धर्म आधारित इरानी सरकार का जनविरोधी स्वरुप अब बदल गया है ?
- क्या उसका परमाणु कार्यक्रम इरान में ज़मीदारी , इज़ारेदारी , बेरोज़गारी का खात्मा करने का कोई ऐसा दिव्य बल्यु प्रिंट तैयार कर रहा जिसे मानव जाति ने पहले कभी प्रयोग नहीं किया ? क्या धर्म आधारित इरानी सरकार का जनविरोधी स्वरुप अब बदल गया है ?