इन्द्रधनु का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- सब आकाश को निहारिये रहा था कि फिर आवाज आई , “ अब आने वाला है इन्द्रधनु ष. ... ! ”
- उस वक्त की फ़िजां में मैं सूंघता था प्रीत की खुशबू रातों रास करता सपनों के आंगन हृदय रचता एक इन्द्रधनु ष .
- खिड़कियों को गन्ध कस्तूरी मिली जल उठी मन की बुझी कंदील , इन्द्रधनु सा रूप तेरा देखकर हो रहे पागल हिरन ,सीवान |
- खिड़कियों को गन्ध कस्तूरी मिली जल उठी मन की बुझी कंदील , इन्द्रधनु सा रूप तेरा देखकर हो रहे पागल हिरन ,सीवान |
- कार्यक्रम की अगली प्रस्तुति पल्लवी में नेत्र , गर्दन चरण आदि “ ारीर के अंग-प्रत्यंग इन्द्रधनु ' ाी रंग ओर सुरभित पु ' प के समान बिहँस रहे थे ।
- ( न कोई अनमेल ब्याह , न अपवर्तन के नियम .... ) नीले आसमान पर लडकी के लिए मैंने लिखी जो दुआ वही तो है ये इन्द्रधनु ष. .. अनु
- प्यार ही में रंगा तन रंगा मन रंगा इन्द्रधनु भी रंगा सप्त रंग में रंगा रंग ऐसा भरो जो कि मिट ना सके अर्ध विकसित प्रणय-पंखुरी में . ... -आनंद हाइकू ...
- उसे देखते ही तुम दौडी दौडी आकर मेरा हाथ पकड़ लेती हो और कहती हो वो देखो इन्द्रधनु ष . .. कितना प्यारा है ना ... तुम खिलखिला कर हंस रही हो ...
- रचना कर्म : कवितासंग्रह : भग्नदूत ,चिंता ,इत्यलम ,हरी घास पर क्षण भर ,बावरा अहेरी ,इन्द्रधनु रौंदे हुए, आँगन के पार द्वार ,सुनहरे शैवाल, कितनी नावो में कितनी बार , पहले मै सन्नाटा बुनता हूँ, ऐसा कोई घर आपने देखा है।
- रोक लेते हो जो तुम मुझे पंखुड़ियों के कर पर परवश मदिर पराग उड़-उड़ कर ह्रदय-कालिका को खुलकाता है उस इन्द्रधनु से रोहित रंग उतर कर सस्मित सौरभ से मिल जाता है और मन-प्राणों में महक-महक कर इक कस्तूरिया कुमुद खिल जाता है . ..