उच्छिष्ट भोजन का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- तुम्हीं बताओ , किसी मुसलमान ने जबरदस्ती मुझे अपना उच्छिष्ट भोजन खिला दिया होता तो तुम मुझे स्वीकार करतीं ?
- तुम्हीं बताओ , किसी मुसलमान ने जबरदस्ती मुझे अपना उच्छिष्ट भोजन खिला दिया होता तो तुम मुझे स्वीकार करतीं? मर्यादा- वह...वह...तो दूसरी बात है।
- गुरु के भोजन करने के बाद बचे हुये उच्छिष्ट भोजन को सीत प्रसाद समझ कर स्वीकार करे , यानी पूर्ण श्रद्धा के साथ ग्रहण करे ।
- किन्तु हमने अपने स्वभाव के अनुसार पुरुषार्थहीनता का परिचय देकर पश्चिमी जगत के कुछ विद्वानों के उच्छिष्ट भोजन को ग्रहण करने में ही कत्र्तव्य की इतिश्री मान ली।
- शै . : ( कोई महात्मा इत्यादि कहती हुई ऊपर देखकर ) क्या कहा ? ‘ क्या क्या करोगी ? ' पर पुरुष से संभाषण और उच्छिष्ट भोजन छोड़कर और सब सेवा करूंगी।
- परंतु इसमें दोष ऐसा मिथ्या आरोप लगाने वाले भारतीयों का नही है , क्योंकि उन्होंने अपने आदर्श विदेशी इतिहास लेखकों और विचारकों का उच्छिष्ट भोजन खाया है-जिसमें चाहे कितनी ही विषयुक्त वमन कारी दुर्गंध क्यों न आ रही हो-तब भी ‘ नमकहरामी ' का पाप नही करना चाहिए।
- इन साम्राज्यवादी बर्बरों को आये अभी थोड़े ही दिन हुए हैं कि नोएडा , ओखला , गुड़गाँव , कलिंग नगर और ऐसी बहुत सारी जगहों पर लोगों पर लाठी-गोलियाँ बरसायी जाने लगी हैं ताकि बर्बरों का मुनाफा बढ़ाया जा सके , उनकी पूँजी में वृद्धि की जा सके और उनके उच्छिष्ट भोजन से यहाँ के शासक वर्ग और उसके राजनीतिक रहनुमाओं का पेट भर सके।