उजड्डपन का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- बोली का उजड्डपन और डराने वाला अंदाज अब लोगों के व्यवहार में खुलकर दिखता है .
- हीरा का यह उजड्डपन देखर उसने उसे कई डंडे रसीद किए और मोटी-सी रस्सी से बाँध दिया।
- उनका उजड्डपन देखते हैं लेकिन कहते कुछ नहीं हैं क्योंकि उनको भी अपने घर-परिवार को संभालना होता है।
- प्रकृति या स्वभाव का बेतुकापन है उजड्डपन , बेवकूफी, पाखंड, झेंप, खुशामद, अमर्यादित फैशनपरस्ती, कंजूसी, दिखावा पंडितमन्यता, अतिहास्यपात्रता, अनधिकारपूर्ण अहंमन्यता, आदि।
- खिनुए का उजड्डपन , उस की ढीठ ज़िद , उस की नैसर्गिक लड़ाकू चेतना कुकुरमुत्ते के फोके वाचिक विद्रोह के सामने नई उम्मीद जगाती है .
- मैंने शायाद यकीन नहीं किया था : - ) मगर हां पढ़ती रही बाकयेदा .... कमाल का लेखन ... बेमिसाल कल्पनाशक्ति ..... और एक उजड्डपन झलकता है किसी किसी कविता में जो मुझे बहुत भाता है ...
- -मुझे माफ कर दीजिए मै अज्ञानी…आपको समझ न पाया था … आप तो ब्लॉग जगत की डॉली निकलीं… जो अपने ( उजड्डपन के) दम पर बिगबॉस से अपना तम्बू उखड़ने नहीं देती हैं … आप मेरे ऊपर कृपा करें…मै कोई लेखक तो हूँ नहीं… न ही मुझे कविता शविता, रचना वचना करनी आती है…
- वह कभी अपने पैरों की ओर देखता है , वे उसे अत्यन्त भद्दे जान पड़ते हैं , तब वह दाहिने पैर को बाएँ पैर के और बाएँ को दाहिने के पीछे छिपाने का प्रयत्न करता है , और फिर यह सोचकर कि सब लोग मेरे उजड्डपन पर हँस रहे होंगे , अपने को कोसता है ;
- -मुझे माफ कर दीजिए मै अज्ञानी … आपको समझ न पाया था … आप तो ब्लॉग जगत की डॉली निकलीं … जो अपने ( उजड्डपन के ) दम पर बिगबॉस से अपना तम्बू उखड़ने नहीं देती हैं … आप मेरे ऊपर कृपा करें … मै कोई लेखक तो हूँ नहीं … न ही मुझे कविता शविता , रचना वचना करनी आती है …
- इन पाजियों को सोचना चाहिए था या नहीं ? इन्हें तो यहां का हाल मालूम है , कहीं बाहर से तो नहीं आए हैं ? ' शांतिकुमार का खून खौल रहा था- ' आप लोगों ने जूते क्यों मारे ? ' ब्रह्मचारी ने उजड्डपन से कहा - ' और क्या पान-फूल लेकर पूजते ? ' शांतिकुमार उत्तेजित होकर बोले - ' अंधे भक्तों की आंखों में धूल झोंककर यह हलवे बहुत दिन खाने को न मिलेंगे महाराज , समझ गए ? अब वह समय आ रहा है , जब भगवान् भी पानी में स्नान करेंगे , दूध से नहीं।