ऑस्ट्रेलियावासी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- विदेश में किसी संकट में पड़े ऑस्ट्रेलियावासी की मदद के लिए ऑस्ट्रेलिया की सरकार हर संभव मदद करेगी लेकिन उसकी कुछ सीमाएँ भी हैं।
- इन दिनों ऑस्ट्रेलियावासी भारतीय समुदाय में इस बात को लेकर खलबली मची हुई है कि नए राष्ट्र स्तरीय ' भाषा पाठ्यक्रम ( अकारा ACARA -Australian Curriculum Assessment and Reporting Authority ) में हिन्दी का कहीं नामोनिशान नहीं है ।
- क्वींसलैंड के आस - पास रहने वाले करीब 86 समुदाय के लोग इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और इस नुकसान की कीमत अरबों डालरों में आंकी जा रही है , परन्तु अच्छी बात ये है कि राहत के लिए ऑस्ट्रेलियावासी खुले हाथ से दान दे रहे है .