कंपन होना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- मस्तिष्क आवरण-झिल्ली की जलन की पहली अवस्था में उल्टी आना , माथा के पेछी की ओर दर्द होना , पेशियों को हिलाने की शक्ति न रहना , मस्तिष्क में खून अधिक होना , आंखों की पुतली फैलना , शरीर में कंपन होना , बोल न पाना , जीभ का सुन्न पड़ना या सुस्ती होना आदि लक्षण हो तो उपचार करने के लिए जेलसिमियम औषधि की 30 या 200 शक्ति का उपयोग किया जाता है।
- आकाशदीप , आंधी , इंद्रजाल ,छाया .आदि ,इन्होने निबंध भी लिखे हैं ..तीसरे प्रश्न का उत्तर ...नाटक करते हुए जो हाव भाव और वेश भूषा का प्रभाव पड़ता है उसके लिए कहा जाता है ..आंगिक ...अंगों द्वारा जो प्रस्तुति होती है वाचिक ..जो बोलने से प्रभाव पड़ता है ..संवाद बोलने जो प्रभाव पड़ता है ..सात्विक ...जिस किरदार को निबाहते हुए कलाकार उसी रूप में खो जाता है और उस चरित्र का जो प्रभाव पड़ता है जैसे कंपन होना पसीना आ जाना , रोना , हंसना आदि आहारी ..
- अधिक कार्बन डाइऑक्साइड वाले स्थान पर काम करने से होने वाले शारीरिक हानि पर खून में मौजूद लालरक्तकणों रंजक पदार्थ बदल जाता है और प्राणवायु का संचार पूरे शरीर में ठीक से नहीं हो पाता जिसके कारण अनेक प्रकार के लक्षण उत्पन्न होते हैं , जैसे- दम फूलना , सिर चकराना , सिर दर्द होना , बेहोशी आना , हृदय में कंपन होना तथा बिना किसी कारण थकान महसूस होना , पेशियों में ऐंठन सा दर्द होना , शरीर का नीला पड़ जाना और साथ ही नींद का अधिक आना , निराशा व अनिद्रा आदि।