कटाई करना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- इन प्रशिक्षण शिविरों में पहली से आठवीं तक की छात्राओं को गर्मियों की छुट्टियों के दौरान सिलाई-कढ़ाई , अचार बनाना , कढ़ाई व कटाई करना , डाकखाने व बैंक में खाता खुलाते समय फार्म भरने , यातायात के नियमों , फर्स्ट एड , बागवानी तथा किशोर अवस्था में आने वाले परिवर्तन के बारे में विस्तार से जानकारी देकर आत्मनिर्भर बनने के गुर सिखाए जाते हैं।
- जब खेत में 50 प्रतिशत बालियाँ पकाने पर पानी निकाल देना चाहिए 80 से 85 प्रतिशत जब बालियों के दाने सुनहरे रंग के हो जायं अथवा बाली निकलने के 30 से 35 दिन बाद कटाई करना चाहिए इससे दानो को झड़ने से बचाया जा सकता हैI अवांछित पौधों को कटाई के पहले ही खेत से निकाल देना चाहिए कटाई के बाद तुरंत ही मड़ाई करके दाना निकाल लेना चाहिएI