कटाह का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- क्रोध से उनका मुँह विकृत हो गया और वह सिर को झटकते हुए , कटाह कुकुर की तरह बोले , ” तो मैं क्या करूँ ? मैं तो हैरान-परेशान हो गया हूँ।
- दाह के कटाह में निमग्न इस भीषण ग्रीष्म में संपूर्ण पृथ्वी तप्त तवे के समान प्रतीत होती है उठत लपाके खूब झोंकन बयारि डोले , विहग समाज बन बीच में पियासो है।
- तत्पश्चात उसने अपनी सेविकाओं को बनियों के वेश में बदल डाला और स्वयं भी व्यापारी बनकर उनके साथ कटाह द्वीप को चल पड़ी | वहां जाकर उसने अपने पति के निवास-स्थान के पास ही अपना निवास बनाया |
- तुरंत आता हूँ , अगर मुझे देर हो जाये और तब तक कुत्ता , जो खुल चुका होगा , तो मेरे वापस आने पर उए काबू में रखे ताकि मैं सुरक्षित घर जा सकूँ , ससुरा बड़ा कटाह है ! ”
- कटाह द्वीप जाकर गृहसेन रत्नों का क्रय-विक्रय करने लगा | उसके हाथ में सदा खिला रहने वाला कमल देखकर लोगों को बड़ा आश्चर्य होता | सभी उसकी चर्चा करते रहते | कुछ लोगों ने इसका कारण भी जानना चाहा , किंतु उन्हें सफलता न मिली |
- कुछ समय बाद धनदत्त का स्वर्गवास हो गया | गृहसेन पर पूरे व्यापार का उत्तरदायित्व आ गया | मित्रों ने गृहसेन को कटाह द्वीप जाने का परामर्श दिया , किंतु देवस्मिता ने इसे अस्वीकार कर दिया , क्योंकि उसे भय था कि कहीं वहां जाकर गृहसेन दूसरा विवाह न कर ले |
- उन्होंने कहा कि इस बुनियादी प्रशिक्षण शिविर में नाहन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कटाह शितला , रामाधौन , बनकला , सलानी कटोला , नावनी , पनार , थाना कसोगा , बनेठी , देवका पुड़ला , नेहरस्वार , ददाहू , पंजाहल , विक्रमबाग , सुरला तथा मातर ( 15 ग्राम पंचायतों ) के 134 जन प्रतिनिधि तथा सचिव / सहायक भाग ले रहे हैं।