कन्सलटेन्ट का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- दूसरे ख्यातिप्राप्त वक्ताओ में प्रो ए क शर्मा , रजिस्ट्रार सीयूजे , वीरेन रमेश , चीफ सीएसआर , टाटा स्टील , क्राइस्ट आनंद तिर्की , कन्सलटेन्ट , पंचायती राज मंत्रालय , दिल्ली।
- इस अत्याधुनिक रिसर्च एवं ट्रेनिंग सेन्टर बनाने के लिए प्रसिद्ध मोटर निर्माण कम्पनी अशोक लिलेण्ड कम्पनी के आर्कीटेक्ट कम कन्सलटेन्ट तथा लोक निर्माण विभाग राजसमन्द के कुशल इंजीनियर ने इसका प्रोजेक्ट डिजाइन व तकमीना तैयार किया है।
- उन्होने परियोजना को स्वरूप देने के लिए 0 4 वर्ष का समय निर्धारित करते हुए आज प्रथम चरण मेें वित्तीय कन्सलटेन्ट के नियुक्ति सम्बन्धी प्रस्ताव को अनुमोदित करते हुए टर्मस आफॅ रेफरेन्स को भी स्वीकृति प्रदान की है।
- इसी क्रम में परियोजना के क्रियान्वयन हेतु प्रथम चरण में वित्तीय कन्सलटेन्ट को नियुक्त करने और ज्मतउे व ित्ममितमदबम को अनुमोदित किये जाने का प्रस्ताव आज गे्रटर नोएडा एथारिटी द्वारा अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया गया था।
- स्टेट ई-मिशन टीम के कन्सलटेन्ट एवं यूपी 0 डेस्को की टीम द्वारा एन 0 आई 0 सी 0 के समन्वय से माह जुलाई , 2012 में जनपद स्तर पर स्टेट पोर्टल , ई-फाम्र्स एवं डिजिटल सिग्नेचर के उपयोग से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
- फिर अपने पर बात आई तो बोले कि सांसद होने के बाद भी किसी और जगह लाभ का पद रखना बुरा नहीं , जैसे सांसद को तो तनख्वाह मिले न है, वहाँ तो ये जनहित में वालंटियर हों या फिर कहीं अपने को कन्सलटेन्ट तो न समझण लागे?!!
- उन्होंने कहा कि गुरूदेव पैलेस से डी 0 आई 0 जी 0 पी 0 ए 0 सी 0 आवास तक प्रस्तावित आर 0 ओ 0 बी 0 तथा फ्लाई ओवर के निर्माण का सर्वेक्षण तत्काल कराते हुए कन्सलटेन्ट नियुक्त किए जाने का प्रस्ताव भूतल परिवहन मंत्रालय भारत सरकार को प्रेषित किया जाए।
- चिकित्सालय में मरीजों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत संस्थान में शैय्याओं की संख्या में बढ़ोत्तरी , विशेषज्ञ कन्सलटेन्ट की नियुक्ति , पैरामेडिकल विज्ञान महाविद्यालय में पाठ्यक्रमों के संचालन हेतु पदों की अनुमति , उक्त निर्माण कार्यों को समय व गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने हेतु इंजीनियर व स्टाफ की अतिरिक्त तैनाती तथा पैरामेडिकल विज्ञान महाविद्यालय हेतु बेहतर साफ-सफाई , सुरक्षा एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पर भी बैठक में विस्तार से चर्चा की गई।