क़ाबिलेतारीफ़ का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- यदि हम आँखें खोल कर देखें तो हमारे इर्दगिर्द की चमत्कारिक दुनिया में हर चीज़ अनूठी लगेगी . ..हर चीज़, हर बात स्मृतियों में संजोने लायक़ मालूम पड़ेगी, क़ाबिलेतारीफ़ लगेगी...आनंद विभोर होने के अवसर बहुतायत में मिलेंगे.
- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जमाली का बयान इस मायने में क़ाबिलेतारीफ़ है कि उन्होंने भारत के साथ रिश्ते सुधारने के लिए किसी भी हद तक जाने की बात कहकर उन तमाम आरोपों को ख़ारिज कर दिया है जिसमें भारत के साथ रिश्तों की खटास के लिए पाकिस्तान को ज़िम्मेदार ठहराया जाता रहा है .
- आपके लेख देख कर अपने उस्ताद मरहूम इक़बाल राजा की याद आ जाती है , आप और जनाब उमर भाई को मैं अपना उस्ताद मानता हूं , क्यूंकी आपने जिस तरह से नामनिहाद ' बुद्धिजीवियो ' का को मुँह तोड़ जवाब दिया है वो भी सब्र का दामन छोड़े बगैर वो क़ाबिलेतारीफ़ है .