काइयाँपन का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- यह प्रतिशोध था , प्रायश्चित या कि कुमार साहब का काइयाँपन कि अगले दिन उन्होंने नरगिस की वह चिट्ठी खान साहब को सौंपते हुए कहा कि अब उनके लिए उनके घर ट्यूशन पढ़ाने आना संभव नहीं हो पाएगा।
- इमली की तरह है मेरा दूसरा संगाती एक विराट झंखाड़ मानो झाड़ियों की दैत्याकार प्रजाति का वंशज चुहल-भरी चुटकी काटने और सनसनी पैदा करने वाले फल वैसी ही प्रकृति और स्वभाव है इसका थोड़ा-सा काइयाँपन भी जो इमली में ही हो सकता है लेकिन इसकी विराट काया पर नन्हीं-नन्हीं पत्तियों का मज़ाक न उड़ाइएगा वरना …
- पर अगर मेरे साथबीवी-बच्चे हुए तो आप ही बताइए कि इस भीड़ में उनको लेकर कैसे चलूँ ? बड़ी मुश्किलहै सम्पादक जी, मैं ड्योढ़े दर्जे के लोप पर उतना दुःखी नहीं हूँ-जितना दूसरे दर्जेके सम्भावित लोप पर, बड़े लोगों का काइयाँपन देखिए कि उन्होंने अपना बड़प्पनवातानुकूलित (एयर-कंडीशण्ड) डब्बों की सृष्टि के द्वारा सुरक्षित कर लिया, दूसरादर्जा पहला होकर भी पहला न रहा.
- उन्होंने ‘ पटकथा ' को किसी फिल्म की पटकथा के रूप में भी विश्लेषित किया है और ऐसी अभिव्यक्तियों की क्रमबद्ध शृंखलाएँ खोजकर प्रस्तुत की हैं जिनके माध्यम से ( 1 ) हिंदुस्तान का सत्यबोध , ( 2 ) नेतृत्व के काइयाँपन और जनता की मूढ़ता का परिणाम तथा ( 3 ) व्यवस्था की अमानवीय तस्वीर का बोध उभरकर सामने आता है।
- जो जोखिम उठाए रद्दी की टोकरी में गिर जाने का पाखंडी शिखंडियों का मखौल सहने का नेता भए विधाता के तीसरे नेत्र खुलने का और सच का साथ दे मोटी खाल में छिपे काइयाँपन को व्यंग बाणों से भेद कर लहूलुहान करे तू-तू मैं-मैं की चीख पुकार के बीच किसी अनहत नाद की सी प्रतीक्षा में शांत सौम्य आनंदित भाव से विवेक विचार का सृजन करे अर्थहीन है वह कविता . ..