कामनारहित का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- अकेला , कामनारहित , शांत , चिन्तारहित , ईर्ष्यारहित और बालक की तरह जो शोभता है वह ब्रह्मज्ञानी कहलाता है | ( 86 )
- अकेला , कामनारहित , शांत , चिन्तारहित , ईर्ष्यारहित और बालक की तरह जो शोभता है वह ब्रह्मज्ञानी कहलाता है | ( 86 )
- और कामनारहित व्यक्ति या स्वयं को वास्तव में अभावहीन समझने वाला व्यक्ति धनी है , भले ही उसके पास फूटी कौड़ी भी न हो !
- परमात्मा की इस महिमा को कामनारहित ( और ) चितारहित ( कोई बिरला साधक ) सर्वाधार परब्रह्म परमेश्वर की कृपा से ही देख पता है।।
- ऐसे जो प्रजापति के एक सौ आनंद हैं , वह ‘ब्रह्मा' का एक आनंद है और यह आनंद ब्रह्मलोक तक के भोगों में कामनारहित श्रोत्रिय को सहज ही प्राप्त है।
- भगवान जानते है और समझते है कि यदि आप एकबार उनके पास आयेंगे और पानी अनंत कामनाओं की पूर्त्ति के ही चक्कर पे आयेंगे तो भगवान स्वयं आपको कामनारहित कर देंगे .
- अत्यन्त सुन्दर , शुद्ध और पीताम्बर धारण किए हुए थे, आभूषणों से विभूषित थे, सुन्दरता जिनके मन का अपहरण नहीं कर सकती, जो कामनारहित, जितेन्द्रियों में सर्वश्रेष्ठ, योगियों के योगी तथा जो श्रीकृष्ण की आराधना में घ्यानरत थे।
- अत्यन्त सुन्दर , शुद्ध और पीताम्बर धारण किए हुए थे , आभूषणों से विभूषित थे , सुन्दरता जिनके मन का अपहरण नहीं कर सकती , जो कामनारहित , जितेन्द्रियों में सर्वश्रेष्ठ , योगियों के योगी तथा जो श्रीकृष्ण की आराधना में घ्यानरत थे।
- प्राकृतिक संसाधनों की बहुलता , औद्योगिकरण की प्रबल लालसा , पूँजी की बेतहाशा भूख और समाज के सबसे कम ‘ कामनारहित ' जनसमुदायों जिन्हें हम आदिवासी भी कहते हैं , का समीकरण वैश्विक और राष्ट्रीय स्तरों पर बड़ा ही जटिल स्वरुप लेता जा रहा है।
- श्रेष्ठ विचारों को प्रत्येक शा से आने दो , आवश्यकता से अधिक धन का संचय पाप है , मनुष्य का धर्म संकटकाल में अपने पड़ोसी की मदद करना है , कामनारहित होकर कर्म करते जाना - ऐसी सद्कामनाएं वेदों और वेदोत्तर साहित्य में जगह-जगह बिखरी पड़ी हैं .