कालनेमी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- हनुमान जी ने रास्ते में कालनेमी नामक राक्षस द्वारा रास्ता रोकने पर युद्ध करके उसे परास्त किया।
- भगवान श्रीकृष्ण ने कहा-राजन यह कालनेमी असुर मेरी प्रेरणा से तुम्हारी दृष्टि पड़ते ही भस्म हो गया।
- कभी मारीच वेश में आकर सीता को छलने का काम किया कभी कालनेमी बन करके बजरंगबली का शिकार बना।।
- कहते है कि कालनेमी के कुचक्र में अधिक समय लगने से हनुमान जी छोटे मार्ग से वापिस लौट गये।
- कालनेमी से बचते-बचते श्री कृष्ण उसी गुफा के अंदर आकर छुप गए जिसमें महाराजा मुचुकुन्द गहन निद्रा ले रहे थे।
- वस्तुतः श्रीकृष्ण असुर कालनेमी को उस गुफा के अंदर महाराजा मुचुकुन्द द्वारा भस्म करवाने के उद्देश्य से लाना चाहते थो।
- वह न तो नेता को , व नहीं कालनेमी बने साध्ु को व नहीं न्यायाध्ीश बने भ्रष्ट को मापफ करता है।
- नवरत्न उद्यमों को बेच कर खुब राष्ट्र मलाई डकारी देवभूमि की लोकशाही पर भी जातिवादी ग्रहण लगाया कालनेमी , कलंकों को जननायक का ताज पहनाया।
- अब भेदभाव का हम खेलेंगे खेल नहीं॥ सब भाई- भाई हैं , सब मिलकर गायेंगे॥ देवताओं जैसा रूप तो कालनेमी - रावण भी बना लेते हैं।
- राहू -केतु : -काल पुरूष के शरीर में वो प्राण धारा है जिसके उर्ध्वगामी होने पर काल पुरूष स्वयं परमात्मा स्वरुप होजाता है और अधोगामी होने पर स्वयं के लिए कालनेमी कहलाता है