कुल रीति का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- उक्त नियमों के अनुसार मैंने अपने उपन्यास में जहाँ कोई अपभ्रंश संस्कृत शब्द नहीं मिल सका है , या मिला भी है तो उस शब्द के रखने से भाषा के गँवारी बनने की आशंका दिखलाई पड़ी है, वहाँ अत्यन्त प्रचलित शुद्ध संस्कृत शब्द लिखा है, किन्तु यह शब्द भी दो या तीन ही अक्षर का शुद्ध संस्कृत शब्द है, जिससे भाषा कठिन नहीं हो सकी है, जैसे माला, सुख, दूर, पती, कुल, रीति, जग, देह, रोग, धन, उपाय, उदास इत्यादि।