कुष्ट रोगी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- मैने उस दिन तो भगवान से कुछ नहीं कहा था लेकिन आज इस बात को स्वीकार कर रहा हूँ कि एक गरीब , दलित मित्र के घर एक कुष्ट रोगी के हाथ के छुए आटे से बनी रोटी के उस टुकड़े को खाते हुए एक बार मेरे मन में भी यह विचार आया था कि मै यह क्या कर रहा हूँ ।
- जाय्न्टस ग्रुप आफ मथुरा मेन द्वारा राष्ट्रीय सप्ताहांत कार्यक्रम के अन्तर्गत चिरायु हास्पीटल के पास स्थित कुष्ठ रोगियों के बच्चों के पुर्नवास हेतु संचालित संस्था सृजन के आश्रम स्थल में मनोहरदास अग्रवाल , की अध्यक्षता में अनाथ शिशु सेवा करते हुए उन 17 अनाथ बच्चों के साथ जायॅन्ट्स सदस्य-सदस्याओं ने शाम गुजारी जिनके माता पिता कुष्ट रोगी है अथवा जिनका संसार में कोई नहीं हे।
- तीर्थस्थलों और बड़े बड़े मन्दिरों को पुण्य भूमि माना जाता है व मध्यप्रदेश में पूरे नगर के नगर पवित्र घोषित कर दिये गये हैं जहाँ तरह तरह की वर्जनाएं लागू हैं किंतु इन्हीं के आसपास सबसे अधिक कुष्ट रोगी , विकलांग भिखारी भी वर्षों से रह रहे हैं पर अन्धे कोआँख मिलने व कोढियों को काया मिलने की बात केवल प्रार्थनाओं में ही सुनाई देती है , कभी समाचार नहीं बनती।