कुसेवा का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- इसके विपरीत आचरण से वह अपने धर्म को आघात पहुँचाता है और दूसरों के धर्म की भी कुसेवा करता है , क्योंकि यदि अपने धर्म के प्रति निष्ठा के कारण या उसकी यशस्विता के लिए कोई अपने धर्म की बड़ाई और दूसरे धर्म की निंदा करता है, तो वह अपने धर्म को हानि पहुँचाता है।
- उसने राजनीतिक तौर पर नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की जैसी कुसेवा की है वैसी तो कांग्रेस ने कभी सोची भी न होगी ! उसकी इस पूरी रणनीति का परिणाम यह हुआ है कि जो चुनाव राजनीतिक दलों के बीच होना चाहिए था , वह अब विचारधाराओं के बीच की लड़ाई में बदल गया है।
- गुण , कर्म , स्वभाव को उत्तम बनाने की दीक्षा देने का उत्तरदायित्व घर वालों पर है , माता- पिता पर है जिन माता- पिता ने जाने या अनजाने में बुरी आदतें सिखाकर अपने बालकों को एक दुष्ट नागरिक के रूप में राष्ट्र के सामने उपस्थित किया , उन्होंने सचमुच समाज की एक बड़ी कुसेवा की है।
- मेरे खयाल से कृत्रिम साधनों के हिमायती भारत के युवकों की सबसे बडी़ कुसेवा यह कर रहे हैं कि उनके दिमागों में वे गलत विचारधारा भर रहे हैं1 भारत के युवा स्त्री- पुरूषों को , जिनके हाथ में देश का भाग्य है, इस झूठे देवता से सावधान रहना चाहिये,ईश्वर ने उन्हें जो खजाना दिया है उसकी रक्षा करनी चाहिये और इच्छा हो तो उसका उसी काम में उपयोग करना चाहिये जिसके लिए वह बनाया गया है।
- कालेधन के मुद्दे पर बाबा रामदेव का साथ देने , लोकपाल के मसले पर अन्ना हजारे के पीछे खड़े होने और नोट के बदले वोट मामले पर राष्ट्रव्यापी यात्रा शुरू करने वाली भाजपा ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में करोड़ों का गबन करने के आरोपी और मायावती के करीबी रहे बाबूसिंह कुशवाहा को शरण देकर खुद की कितनी कुसेवा की है , यह उसके एक वरिष्ठ नेता के इस बयान से साबित हो जाता है कि अब उत्तर प्रदेश में हमारा मुद्दा अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में से साढ़े चार प्रतिशत कोटा अल्पसंख्यकों को देना होगा।