खुर्पी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- पूर्व प्रस्तर युग ( १ ०००० ई. पू . से पूर्व ) - आरम्भिक प्रस्तर युग के अवशेष हरत , कुल्हाड़ी , चाकू , खुर्पी , रजरप्पा ( हजारीबाग पहले बिहार ) एवं संजय घाटी ( सिंहभूम ) में मिले हैं ।
- इससे जुड़ी सिविक एक् शन प्रोग्राम के तहत बुधवार ( 31 जुलाई ) को एफ / 133 वीं वाहिनी सीआरपीएफ द्वारा बुंडू ब् लाक के किसानों को खुर्पी , हसुआ , कुदाल , दाव , कड़ाहा व दूसरी जरूरतमंद सामग्री का वितरण किया गया।
- आर्म्स-एक्ट नियमावली-1962 की केटेगरी-05 के शेड्यूल-01 , नियम-03 के प्रावधानों के अंतर्गत कोई भी धारदार घातक हथियार अथवा तलवार खुर्पी, छुरी जिसके ब्लेड की लम्बाई 9 इंच और चौड़ाई 2 इंच हो, तो वह आर्म्स-एक्ट की धारा के प्रावधानों के अंतर्गत हथियार की श्रैणी में आता है।
- विभिन्न कृषि क्रियाओं को शीघ्र और सही ढंग से करने के लिए किसीन किसी कृषि यंत्र की आवश्यकता पड़ती है , जैसे जुताई के लिए हल, बुआई के लिएसीड-ड्रिल, निराई-~ गुड़ाई के लिए खुर्पी तथा फसल सुरक्षा में प्रयुक्त होने वालेयंत्र, कटाई-गुड़ाई के लिए हंसिया एंव थ्रेशर आदि.
- कोइरी के लड़िका नान्हें हीन , हाथ में खुर्पी मोथा बीन ' या नोनिया बीन , करम के हीन ' कह कर एक तबके के सुविधाभोगियों ने आगे बढ़ने की संभावना को नकारा है तो ‘ नाऊ , धोबी , दरजी , तीनों जात अलगरजी ' और ‘ कलवारे की बिटिया भूखन छपिटात रहे , तबो लोग कहे कि पियले बिया ।
- कपास की फसल में निराई गुड़ाई कब करे हमारे किसान भी और खरपतवारो पर किस प्रकार नियंत्रण करे ? पहली सूखी निराई गुड़ाई पहली सिचाई अर्थात 30 से 35 दिन से पहले करनी चाहिए इसके पश्चात फसल बढ़वार के समय कल्टीवेटर द्वारा तीन चार बार आड़े बेड़े गुड़ाई करनी चाहिए फूल व गूलर बनने पर कल्टीवेटर से गुड़ाई नहीं करनी चाहिए इन अवस्थाओ में खुर्पी द्वारा खरपतवार गुड़ाई करते हुए निकलना चाहिए जिससे की फूलो व गुलारो को गिरने से बचाया जा सकेI