गंडस्थल का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- वो झूमका तो बनाया ही नहीं , शिरीष के फूल का झुमका जो वह पहने हुए थी जो गंडस्थल तक लटक रहे थे।
- वो झूमका तो बनाया ही नहीं , शिरीष के फूल का झुमका जो वह पहने हुए थी जो गंडस्थल तक लटक रहे थे।
- कुछ समय बाद जब पहलवान श्री ने पादने के लिये अपना गंडस्थल उठाया , तो यह टंकार कुछ देर के लिये शांत पड़ गई.
- वीरभद्र का प्रपात हाथी के गंडस्थल जैसे एक विशाल शिलाखंड पर गिरते ही उसमें से बारूदखाने के तीरों जैसे फव्वारे ऊंचे और ऊंचे उड़ते ही चले जाते हैं।
- 11 . गंडकी- गंडक ी नेपाल में गंडकी नदी के तट पर पोखरा नामक स्थान पर स्थित मुक्तिनाथ मंदिर , जहाँ माता का मस्तक या गंडस्थल अर्थात कनपटी गिरी थी।
- सिंह का शिशु भी हमला करता है तो मतवाले हाथियों के झरते हुए मदजल से श्यामल गंडस्थल पर ही पराक्रमियों का यही स्वभाव है निश्चय ही प्रतिभा उम्र पर आश्रित नहीं होती
- जिस प्रकार हाथी की सारी शोभा उसके गंडस्थल में केंद्रीभूत होती है , किले की संपूर्ण शोभा उसके गजेन्द्र-भव्य बुर्ज में होती हैं, जहाज की शोभा उसके तूतक (ऊपर के डेक) में परिपूर्ण होती है, उसी प्रकार मनोरा के जिस छोर पर किले के समान जो दीवारें खड़ी हैं उनके कारण यह टापू यहां विशेष रूप से शोभा पाता है;
- प्रथम मेरा ध्यान खींचा राजा के गंडस्थल पर लटकती मोतियों की लड़ियों ने और जल प्रलय से लोगों को बचाने के लिए जिस तरह वीर तैराक पानी में कूदते हैं उसी तरह इस ओर के प्रपात में होकर युक्ति से गुजरने वाले पक्षियों ने क्या इन पक्षियों को इस प्रपात की भीषण भव्यता का खयाल ही नहीं है , या ईश्वर ने उनके दिल में इतनी हिम्मत भर दी है?