गंदापन का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- वह नियम यह है कि चीज गंदी हो गयी हो या आदमी किसी कारण गंदा हो गया हो तो उसे छूना नहीं चाहिये , लेकिन ज्यों ही उसका गंदापन दूर हो जाय या कर दिया जाय त्यों ही उसे छू सकते हैं।
- इस फिल्म की हीरोइन के किरदार ने अंत में जब आत्महत्या कर ली तो यह एक दुखान्त और मार्मिक फिल्म बन जाती है . .मन संजीदा हो उठता है ....सारा गंदापन, सारी काम लोलुपता ,कामोद्दीपकता की चाह काफूर हो उठती है ...बल्कि एक क्षोभ सा भाव ,एक कसक सी तारी हो उठती है सारे तन मन पर,पूरे वजूद पर ......
- ऐसा दर्शन बनाओ , ऐसा सिद्धान्त बनाओ कि जिसमें मौजूदा घतनाओं को जोद्अ दिया जाये किसी बद्ई , दूर भविष्य की घटना से , तो फिर , मौजूदा घटनाओं में कितना ही गंदापन रहे , लेकिन उस दूर के भविष्य की घटना , जो होने वाली है , जिसके बारे में कोई कसौटी नहीं बन सकती कि वह होगी या नहीं होगी इसके बारे में बहुत हद तक आदमी को मान कर चलना पड़ता है कि वह शायद होगी , उसको ले कर मौजूदा घटनाओं का औचित्य या अनौचित्य ढूँढ़ा जाता है ।