गउशाला का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- बिट्टू ने शिवकाली गउशाला बसाली के शैड के निर्माण के लिए बसाली पंचायत को डेढ़ लाख का चेक भेंट किया और साथ ही बालेवाल की दलित धर्मशाला और श्मशानघाट के लिए डेढ़ डेढ़ लाख की ग्रांट प्रदान करने का एलान किया।
- टक्कर में गाय गंभीर रूप से घायल होकर मौकें पर गिर पडी जिस पर रोड सेफ्टी आग्रेनाइजेशन के प्रवक्ता प्रवीण दुआ ने स्थानीय गउशाला में घटना की सूचना दी जिस पर गउशाला के पदाधिकारी व डाक्टर ने आकर गाय की मरहम पट्टी की ।
- टक्कर में गाय गंभीर रूप से घायल होकर मौकें पर गिर पडी जिस पर रोड सेफ्टी आग्रेनाइजेशन के प्रवक्ता प्रवीण दुआ ने स्थानीय गउशाला में घटना की सूचना दी जिस पर गउशाला के पदाधिकारी व डाक्टर ने आकर गाय की मरहम पट्टी की ।
- ग्रामीणों को राशन पानी उपलब्ध कराने के निर्देश मौके पर दिये तथा ग्राम में अविलंब डॉक्टर्स की टीम भेजकर उपचार कराने तथा ग्रामीणों को के पशुओं को दयोदय गउशाला में रखने तथा ग्रामीणों को पानी उवाल कर पीने की सलाह कलेक्टर श्री मिश्र ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को दी।
- आज गउशाला व रोड सेफ्टी आर्गेनाइजेशन के सहयोग से एक गाय को सही समय पर ईलाज मिल जाने से उसकी जान बच पायी है मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय डाकखाने के समीप किसी अज्ञात वाहन चालक ने एक गाय के बीच में टक्कर दे मारी और मौकें से फरार हो गया।
- हरिपुरधार- ! -आसमानी बिजली गिरने से देवा मानल पंचायत के नानड़ी गांव में नरेश ((32)) की मौत हो गई। शनिवार देर शाम को वह घर के बाहर शौच के लिए निकला था। अचानक उस पर आसमानी बिजली गिर पड़ी। यही नहीं मृतक की गउशाला में बंधी दो बकरियों की भी मौत हो गई। नायब तहसीलदार देवेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के परिवार को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई है।
- नगरपालिका द्वारा हर वर्ष शहर में मरने वाले पशुओं का ठेका छोड़ा जाता है और ठेके दार इन पशुओं को फुरलक रोड़ पर स्थित गउशाला से आगे खाली पड़ी नगरपालिका की जमीन पर डाल देते है और उधर ग्राम पंचायत फुरलक द्वारा हड्डी रोड़ा डालने वाली जगह से कुछ ही दूसरी पर गरीबों के लिए सौ सौ गज के प्लाट काट दिए और कुछ गरीबों ने इन में अपने मकान बना लिए है और उनके लिए यहां पर रहना दुभर हो गया है क्योंकि इन हड्डी रोड़ों से सारा दिन दुर्गंध उठ रहती है।