छिछोरपन का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- मित्र , परम पावन , एक छिछोरतत्व से दूसरे छिछोरपन की यात्रा का चुनाव पर्व आने वाला है .
- उन शोर-शराबा टाईप छिछोरपन की तरह नहीं जो किसी सेलिब्रटी को देखते ही लगेंगे पागलों की तरह चिल्लाने … . .
- रीमा को उसका हाथ दबाना 1 प्लेबाय की हरकत लगी पर उसकी आँखो मे कही भी छिछोरपन नही था . ”
- ऐसी हरकतें तो हम बचपन के छिछोरपन में किया करते थे ! इस तरह भौंडेपन से इशारों में बतियाना मौन नहीं होता ...
- यह वही युवक था जो अकसर मेरे पास भेजा चाटने आया करता था और उसका व्यवहार कुछ छिछोरपन , कुछ असभ्यता का मिश्रित रूप होता था .
- के बंबई के कांदिवली और दिल्ली के बाहरी इलाके , जैसे कि पीतमपुरा भी जोड दूँ तो गलत नहीं होगा) - सबमें एक ही तरह का आलस, अपनापन, छिछोरपन, प्यार और डर हैं.
- टाटा-राडिया-राजा-सोनिया-मनमोहन-बरखा-वीर इत्यादि बड़े लोग हैं , इनके छिछोरपन में एक अंदाज़ है , जो हमारे मन को ही नहीं हमारे पेट , हमारे पूरे व्यक्तित्व को पीड़ित तो करता है पर आसानी से दीखता नहीं .......
- लगातार मोटरसाइकिल पर ही सवार रहने की आदत के कारण थोड़ी तोंद निकाले दो छोकरे मां-बहन की गालियों में बतियाते छिछोरपन झाड़ते थे सूयास्त के थोड़ा पहले एक लड़की ऊन-सलाइयां थामे पड़ोस की भाभी जी के पास जाती थी
- मुझे याद है अपने बचपन और बाद में अपने छोकरेपन किंवा छिछोरपन में हम गाँव ( नौगाँवखाल ) भर से लकड़ी का सामान चोरी कर होली में जला दिए करते थे और गाँव भर की गाली खाते थे ...
- एक बार मैं सभ्य समाज का फिर से आवाहन करता हूँ कि इस तरह की गटर वाली भाषा के खिलाफ लामबंद हों और इस तरह की कोठा और दल्ला मानसिकता वालों की छिछोरपन वाली भाषा पर लगाम लगाएं .