छिनालपन का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- फ़िर भी महिला लेखिकाओं की इस बेबाक अभिव्यक्ति को ‘ छिनालपन ‘ कहना विभूति नारायण राय की पितृसत्तामक , मर्दानगी की कुंठा , अनैतिक यौन कुंठा की ही अभिव्यक्ति है।
- मठों में कोठारिनों , मंदिरों में देवदासियों और सेविकाओं को लेकर औझैती के कर्मकांड में पिछड़ी , दलित औरतों के साथ व्यभिचार के उद्धरण दिए जा रहे थे तो जवाब में हर घर में चलते व्याभिचार और छिनालपन के सच्चे किस्से सुनाए जा रहे थे।
- देखने में दोनों एकदम विपरीत बयान मालूम देते हैं मगर एक जगह जाकर दोनों एक हो जाते हैं- राय जब वर्तमान स्त्रीलेखन को छिनाल के अपमानजनक विशेषण से नवाजते हैं तो वे छिनाल का इस्तेमाल इस अर्थ में करते हैं कि छिनालपन एक निन्दनीय कृत्य है जिस से बचा जाना चाहिये।
- देखने में दोनों एकदम विपरीत बयान मालूम देते हैं मगर एक जगह जाकर दोनों एक हो जाते हैं- राय जब वर्तमान स्त्रीलेखन को छिनाल के अपमानजनक विशेषण से नवाजते हैं तो वे छिनाल का इस्तेमाल इस अर्थ में करते हैं कि छिनालपन एक निन्दनीय कृत्य है जिस से बचा जाना चाहिये।
- हिंदी लेखिकाओं को ‘ छिनाल ' कहना , ‘ कितनी नावों में कितनी बार ' ( अज्ञेय का ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त कविता संग्रह ) के वजन पर ‘ कितने बिस्तरों पर कितनी बार ' जैसी उक्ति कर उनके बीच छिनालपन की होड़ का आरोप लगाना और ऐसे इंटरव्यू को छापते हुए ‘