जगन्नियंता का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- और मन भी यदि स्वयं जगन्नियंता नारायण का हो तो कहना ही क्या है ?
- ' तुर्रा' जगन्नियंता शिव है तो 'कलगी' उन्हीं के संकेत पर चलने वाली अथवाउनकी अंकशायिनी दुर्गा है.
- इसी कारण जगन्नियंता की सृष्टि में बद्रीकाश्रम को अष्टम् बैकुंठ के रूप में ख्याति प्राप्त है .
- कदाचित ब्लॉग लेखन से मुझे कुछ समय तक विश्राम करने का सन्देश जगन्नियंता की ओर से दिया जा रहा है।
- विश्व के उपादान कारण प्रकृतिरूप गुण जगन्नियंता सर्वांतर्यामी परमात्मा के नियंत्रण में उससे प्रेरित हुए महत् आदि कार्यों के रूप में परिणत होते रहते हैं।
- अति-धनिष्ठ संबंधों से स्वयं को , उऋण तब पाते हैं समाधि में ध्यान मग्न , हो जाएगा हृदय जब लीन जगन्नियंता परम-ब्रह्म में , होगा मन भी विलीन तब ...
- उस आसक्ति से मुक्त होने को तांडव करना पड़ा . .. ... ... तो भैय्या .... जगन्नियंता मोहित तो हम सब क्या .... पर स्थाईत्व के लिए विवाह ही आधार है..
- उस आसक्ति से मुक्त होने को तांडव करना पड़ा . .. ... ... तो भैय्या .... जगन्नियंता मोहित तो हम सब क्या .... पर स्थाईत्व के लिए विवाह ही आधार है..
- जगन्नियंता पार ब्रह्म परमेश्वर के नियमन चक्र को प्रतिपादित करने वाली कालपुरुष क़ी सहभागिनी स्वरूपा प्रकृति एक निर्दिष्ट व्यवस्था के आधीन सुनियोजित प्रकार से यद्यपि प्रदत्त उतार दायित्व के व्युत्क्रमानुपाती क्रम में निरंतर गतिशीला है , किन्तु इसका तात्पर्य यह कदापि नहीं कि उसके संसाधन या अँग रूप जड़ , जंगम एवं स्थावर इस अनुबंध या प्रतिबन्ध से उन्मुक्त है .