जनसंग्राम का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- वहीं पूर्वांचल के सबसे पिछड़े जिलों में से एक जहां से सबसे ज्यादा भुखमरी के सवाल भी सामने आए हैं में कृषि संकट और भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाते हुए जनसंग्राम मोर्चा के बैनर से वामपंथी गीतकार हरिहर ओझा तरूण भी मैदान में हैं।
- भारतीय दंड संहिता , दंड प्रक्रिया संहिता , भारतीय साक्ष्य अधिनियम , भारतीय संविदा अधिनियम , संपत्ति अंतरण अधिनियम , व्यवहार प्रक्रिया संहिता , भारतीय वन अधिनियम , भू अर्जन अधिनियम जैसे कानून 1857 के जनसंग्राम की प्रतिक्रिया के स्वरूप बनाए गए प्रतीत होते हैं .
- करीब पांच घंटे चली इस जनसंग्राम रैली और जनसभा में प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश , सचिवद्वय सज्जनसिंह वर्मा और राकेश कालिया के अलावा केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ , पूर्व मुख्य मंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजयसिंह , राज्य सभा सदस्य सत्यव्रत चतुर्वेदी , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया , केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) ज्योतिरादित्य सिंधिया , विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह तथा पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सुरेश पचौरी भी शामिल हुए और जनसभा को संबोधित भी किया।
- इस समय उनके साथ विदर्भ जनसंग्राम के जिलाध्यक्ष रमेश देशमुख , युवा आघाडी अध्यक्ष अमोल कोहले , महिला आघाडी अध्यक्ष शालीनीताई सोबीतकर , अल्पसंख्यक अध्यक्ष अबु्रद्दीन काजी , उपाध्यक्ष हारूनभाई शाह , अजय आगरकर , हरिविजय गेडाम , संजय लांजेवार , अशोक ठाकरे , संतोष निमघरे , रोशन कलमकर , अजय देशमुख , ज्योति पेठे , मायाताई बासुंदे , विद्याताई गेडाम , मालाताई धंदर , उषा नगरकर , कृष्णा खडसे , लक्ष्मीकांत चोबीसकर , अशोक ठाकरे , कमर अली तथा बडी संख्या में किसान आंदोलन में शामिल हुए थे .