जयस्तम्भ का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- उक्त आरोप कांग्रेस के प्रदेशअध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने अधिकार पद यात्रा के समापन अवसर पर स्थानीय जयस्तम्भ चौक पर आमसभा को सम्बोधित करते हुए लगाए।
- जयस्तम्भ चौक में पहले से ही काफी ट्राफिक जाम की समस्या है , यदि रामझूले से यातायात उतारा जाता है तो फिर ये समस्या बन सकती है।
- यही स्थिति नगर के मध्य एवं नगर पालिका कार्यालय के ठीक सामने स्थित जयस्तम्भ चौक की है , यहां पर हमेशा ट्रांसपोर्टरों का कब्जा बना रहता है।
- वीटीए सचिव तेजिंदर सिंह रेनू ने सूचना के अधिकार के तहत एमएसआरडीसी से रामझूला परियोजना की विस्तृत जानकारी हासिल की है जिसमें जयस्तम्भ चौक स्थानांतरण को लेकर भी सवाल खड़ा किया गया है।
- इस समस्या को लेकर दैनिक भास्कर ने यातायात के जानकारों से भी बातचीत की तो पता चल कि उन्हें भी इसकी चिंता है कि जयस्तम्भ चौक पर बोटेल नेक की समस्या से आगे भी निजात नहीं मिल सकती है।
- जिले की इटारसी तहसील में गेहॅू खरीदी को लेकर व्यवस्था उत्पन्न होने तथा वारदानों के न रहने से किसानों को १५१५ दिन खरीदी केन्द्रों पर रात गुजारने से परेशान किसानों ने जयस्तम्भ चौक पर जमकर प्रदर्शन कर नारेवाजी की।
- यातायात विभाग के उपायुक्त चंद्रकिशोर मीणा ने इस विषय को लेकर कहा कि सीए रोड को जानेवाली इस सड़क में रामझूले के निर्माण के बाद भी ये समस्या बनी रह सकती है , यदि जयस्तम्भ चौक की व्यवस्था जल्द नहीं सुधारी गयी।
- दरअसल जयस्तम्भ चौक में पहले से ही रेलवे स्टेशन के फ्लाईओवर के वाहन तेज गति से उतरते हैं , वहीं दूसरी ओर रामझूले के बन जाने पर यहां दोनों ओर का यातायात आकर मिलने से भविष्य में भीषण समस्या आने की आशंका जताई जा रही है।
- मोहला नाम - पूजा गुप्ता पिता - लक्ष्मीनारायण गुप्ता माता - शारदा गुप्ता जन्म तिथि - २७-१०-१९८७ जन्म समय - जन्म स्थान - मोहला राशी - कद-५ ' ९” रंग-गेहुंआ शिक्षा - एम.एस.सी.-कम्प्यूटर साइंस प्रतिभागी का व्यवसाय - पालक का व्यवसाय - व्यापार वर्तमान पता - जयस्तम्भ चौक, मेन रोड, मोहला, छ.ग.
- वीरनारायण सिंह चाहते तो माफीनामे के साथ अपने प्राण बचा सकते थे मगर उस वीर ने आततायियों के आगे सर झुकाने के बदले , कटाना कबूल किया । ........... १ ० दिसम्बर १ ८ ५ ७ ! सुबह का वक्त था जयस्तम्भ चौक रायपुर में सैनिकों और आम जनता की उपस्थिति में ६ २ वर्षीय क्रान्तिवीर की वज्रकाया को तोप के गोले से उडा दिया गया ।