जल्सा का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- शरद पूनम के दिन दरिया से पूछो और प्रत्युत्तर जलसा या जल्सा मिले तो मान लेना की किसी ऐसी नदी ने आज उसे रिझा लिया है , जिसकी उसे चाह थी ।
- मैं जान गया हूँ की अब आपके ख़ून में भी घुल गया है , मेरा यह शब्द जल्सा आपके चहरे का रंग केसरिया क्यूं होने लगा है , जानता हैं ? जलसा का रंग यानी पलाश का उअपवन ।
- आपने कहा है कि 25 सितम्बर को जम्बूरी मैदान पर पार्टी जो शाही जल्सा करने जा रही है-उसमें जमा होने वाली खर्चीली भीड़ के पीछे शिवराजसिंह चौहान अपनी सरकार की विफलताओं को छिपाने की चेष्टा कर रहे हैं , लेकिन प्रदेश की जनता अब बहुत समझदार हो चुकी है और वह 150 करोड़ के खर्च से हो रहे ऐसे मेले के पीछे के सच को भी ठीक से समझ रही है।
- महा - निःसंदेह ऐसा ही है , इसके अतिरिक्त उन कैदियों ने हम लोगों तथा हमारे सहायकों को बड़ा दुःख दिया है और दोनों कुमारों की शादी में भी बड़े-बड़े विघ्न डाले हैं अतएव उन कम्बख्तों को कुमारों की शादी का जल्सा भी दिखा देना चाहिए जिससे ये लोग भी अपनी आंखों से देख लें कि जिन बातों को वे बिगाड़ा चाहते थे वे आज कैसी खूबी और खुशी के साथ हो रही हैं , इसके बाद उन लोगों को सजा देनी चाहिए।