जिजिया का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- में इसने हिन्दुओं पर जिजिया कर लगाया और इतनी सखती से उसकी वसूली की कि बहुत से लोग मुसलमान हो गये।
- “में अनेकों उदाहरण देकर सिद्ध करते हैं कि इस प्रकार के लोभ के कारण और जिजिया कर से बचने के लिये बड़ी संखया में हिन्दुओं का धर्मान्तरण हुआ।
- ( ५ ) पैगम्बर मुहम्मद ने मुसलमानों से कहा '' जब तुम गैर-मुसलमानों से मिले तो उनके सामने तीन विकल्प रखोः उनसे इस्लाम स्वीकारने या जिजिया ( टैक्स ) देने को कहा।
- इसके अन्य कारन जिजिया कर जो धिम्मी ( काफ़िर ) लोगो पर लगाया जाता था से भी बचा जा सकता था | तत्कालीन कठोर जाती व्यवस्था के कारन दलित जातीय , ऊँची हिंदू जातियों द्वारा सामाजिक अत्याछार अपमान से परेशां होकर सूफीयों द्वारा मुस्लिम बन गई।
- ( १ ७ ) के . एस . लाल अपनी पुस्तक ‘ इंडियन मुस्लिम व्हू आर दे ' में अनेकों उदाहरण देकर सिद्ध करते हैं कि इस प्रकार के लोभ के कारण और जिजिया कर से बचने के लिये बड़ी संखया में हिन्दुओं का धर्मान्तरण हुआ।
- यदि ” गैर-मुसलमान ” इस्लाम स्वीकार नहीं करते या जिजिया ( प्रति व्यक्ति टैक्स ) देना अस्वीकार कर देते हैं तो मुसलमान युद्ध के लिए आवश्यक सभी साधनों ( अस्त्र-शस्त्र ) से उन पर आक्रमण कर दें , उनके आवासों और मन्दिरों में आग लगा दें , उनके बाग बगीचों को तोड़ डालें , और उनके खेत व खतिहानों को रोंद डालें।
- हिंदुओं के धर्म परिवर्तन के कई कारन थे जिनमे घोर अत्याचार और आर्थिक दबाव प्रमुख थे |मुस्लिम शासको शासन में संरक्षण और सामाजिक गतिशीलाता के कारन यह परिवर्तन हो पाया | इसके अन्य कारन जिजिया कर जो धिम्मी ( काफ़िर ) लोगो पर लगाया जाता था से भी बचा जा सकता था|तत्कालीन कठोर जाती व्यवस्था के कारन दलित जातीय, ऊँची हिंदू जातियों द्वारा सामाजिक अत्याछार अपमान से परेशां होकर सूफीयों द्वारा मुस्लिम बन गयी | [1]