ज्ञानदृष्टि का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- हे शम्भो हमारे हृदय आकाश में , आप सूर्य की तरह अपने तेज से चारों ओर घिरे हुए, ज्ञानदृष्टि को रोकने वाले, इस अज्ञानान्ध्कार को दूर करने के लिए प्रकट हो जाओ।
- यदि वह ज्ञान है तो क्या बुराई को ÷ सेंसर ' करने की जिम्मेदारी उस पर नहीं? यदि है, तो क्या इसे ज्ञानदृष्टि और अनैतिक कर्म के बीच द्वन्द्व के रूप में देखा जाए?
- एक ही धर्म आज केवल विकारों के कारण बहुत से मतों की भीड़ में दब गया है लेकिन ‘ तत्वदर्शी ‘ उसे अपनी ज्ञानदृष्टि से आसानी से पहचान लेता है और मान भी लेता है।
- महामहिम राज्यपाल डॉ . बलराम जाखड़ ने जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में स्थित चरक उद्यान में ज्ञानदृष्टि वाटिका का लोकापर्ण करते हुये कहा कि यह वाटिका सुखदायी तो है ही , साथ ही इसके औषधीय पौधे व उत्पादों के निर्यात की भी अच्छी संभावनायें है।
- गुरूदेव की दया से सुंदर ज्ञानदृष्टि प्राप्त होती है , जिसके बल से साधक प्रकटरूप से भासने वाले मायिक संसार को मिथ्यारूप से पहचानता है और जिसे कोई भी अज्ञानी नहीं देख सकता उस गुप्त परब्रह्म को सत्य तथा अपना निजस्वरूप समझकर पहचानता है।
- राम को पहचानने के लिए चाहिए ‘ ज्ञानदृष्टि ‘ हक़ीक़त यह है कि श्री रामचन्द्र जी को ‘ इमाम ए हिन्द ‘ केवल वही समझ सकता है जो ‘ अहले नज़र ‘ है। जो ‘ अहले नज़र ‘ नहीं है वह सही बात को ग़लत बात से अलग करके नहीं देखेगा और इसके दो ही नतीजे होंगे।
- सृष्टि में अन्य किसी की बात छोड़िये , सृष्टि रचयिता ब्रम्हा , देवराज इन्द्र और सृष्टिके संहारक शंकर भी जिसके स्तुति बन्दना भी लेशमात्र भी नहीं जानते तो और कौन है जो उस सर्व के जाननहार को उसके कृपा दृष्टिरूप तत्त्वज्ञान के वगैर उसे जान ले और ज्ञानदृष्टि के वगैर स्पष्टत : एवं सुनिश्चिततापूर्वक समस्त वर्ग-सम्प्रदायों के सद्ग्रन्थों से प्रमाणित रूप में बात-चीत सहित साक्षात् दर्शन-दीदार कर ले ( रामचरित मानस से गीता 10 / 2 , भा 0 म 0 पु 0 12 / 12 / 66 , ऋग्वेद 1 / 164 / 38 ) ।