ढेकुली का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- सीतामढी के पश्चिम मे स्थित ढेकुली में प्राचीन शिव मंदिर है यहां पर सावन के समय व महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष पूजा का विधान है .
- कविवर रहीम कहते हैं किरहिमन वहां न आइए , जहां कपट को हेतहम तन ढारत ढेकुली, सींचत अपनो खेतवहां कतई न जाईये जहां कपट होने की संभावना है।
- सातलदेव ने बड़ी वीरता के साथ उनका मुकाबला किया तथा शत्रु शिविरो पर छापामार आक्रमणों के साथ किले पर से ढेकुली यन्त्रों के द्वारा निरनतर पत्थर बरसाने और शत्रु सेना के होंसले पस्त कर दिये।
- पानी को ढेकुली और पनदौरी जैसी कई व्यवस्थाओं से ऊपर लाकर खेतों तक पहुँचाया जाता था . ” कलियाजी लेख पढ़ते-पढ़ते रुके और बोले , “ यह वही अंग्रेज सज्जन थे जो आहर-पइन प्रणाली को कमखर्च समझने के बावजूद सिंचाई के लिए तलाब को पसंद करते थे .