तम्बोलिन का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- दूसरे दिन मैंने दरवाजा अन्दर से बंद कर लिया , मगर जब तम्बोलिन ने नीचे से चीखना , चिल्लाना और खटखटाना शूरू किया तो मजबूरन दरवाजा खोलना पड़ा।
- तम्बोलिन ने बड़ी लुभावनी मुस्कराहट के साथ कहा - दस ही रुपये तो दिये हैं , आपके लिए दस रुपये कौन बड़ी बात हैं यही समझ लीजिए कि आप न चले तो मैं उजड़ जाऊंगी।
- दूसरे दिन जब मैं तम्बोलिन की दुकान पर गया तो उसने फौरन पान बनाये और मुझे देती हुई बोली - बाबू जी , कल तो आपकी बोहनी बहुत अच्छी हुई , कोई साढे तीन रुपये आये।
- तब तो मैंने जरा झुंझलाकर कहा - मैं कितनी देर से खड़ा हूं , कुछ इसकी भी खबर है ? तम्बोलिन ने क्षमा-याचना के स्वर में कहा - हां बाबू जी , आपको देर तो बहुत हुई लेकिन एक मिनट और ठहर जाइए।
- तब तो मैंने जरा झुंझलाकर कहा - मैं कितनी देर से खड़ा हूं , कुछ इसकी भी खबर है ? तम्बोलिन ने क्षमा-याचना के स्वर में कहा - हां बाबू जी , आपको देर तो बहुत हुई लेकिन एक मिनट और ठहर जाइए।
- स्त्रीवादी इतिहासकारों ने बंगाली पुनर्जागरण के सन्दर्भ में लिखा है कि कैसे “ भद्र ” घरों की स्त्रियाँ मालिन , तम्बोलिन आदि स्त्रियों , जिनका उनके घरों में सहज आना जाना था , के साथ सखी भाव में होती थीं , उनके साथ गाती - नाचती थीं .
- स्त्रीवादी इतिहासकारों ने बंगाली पुनर्जागरण के सन्दर्भ में लिखा है कि कैसे “ भद्र ” घरों की स्त्रियाँ मालिन , तम्बोलिन आदि स्त्रियों , जिनका उनके घरों में सहज आना जाना था , के साथ सखी भाव में होती थीं , उनके साथ गाती - नाचती थीं .
- गाँव की बनियाइन , जो अपनी तराजू पर हृदयों को तोलती थी और ग्वालिन जो जल में प्रेम का रंग देकर दूध का दाम लेती थी और तम्बोलिन जो पान के बीड़ों से दिलों पर रंग जमाती थी , बैठ कर दूजी की लोलुपता और निर्लज्जता का राग अलापने लगीं।
- भंवों की कमान और बरौनियों का नेजा और मुस्कराहट का तीर उस वक्त बिलकुल कोई असर नहीं करते जब आप आंखें लाल किये , आस्तीनें समेटे इसलिए आसमान सर पर उठा लेते हैं कि नाश्ता और पहले क्यों नहीं तैयार हुआ , तब सालन में नमक और पान में चूना ज्यादा कर देने के सिवाय बदला लेने का उनके हाथ में और क्य साधन रह जाता है ! खैर , तीन-चार दिन के बाद एक दिन मैं सुबह के वक्त तम्बोलिन की दुकान पर गया तो उसने मेरी फरमाइश पूरी करने में ज्यादा मुस्तैदी न दिखलायी।