तूंबी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- राजा उसे फेंक देना चाहते थे किंतु तभी आकाशवाणी हुई कि इस तूंबी में साठ हज़ार बीज हैं।
- उसे तूंबी में बंद कर दिया गया , लेकिन मार्ग में वह बच निकला और भाग कर उसने अन्यत्र प्राण बचाए।
- आषाढ़ मास- आषाढ़ मास की चतुर्थी को अनिरुद्धस्वरूप गणेश की प्रीतिपूर्वक पूजा करके संन्यासियों को तूंबी का पात्र दान करना चाहिए।
- रवीन्द्र के शब्दों में-- " बीन को लेकर क्या करेगा? तेरी तूंबी में तो मात्र एक तार है, उसे ही एक मन से बजाता रह.
- तूंबी के अंदर अंडो के स्थान के पास गीली मिट्टी का पलस्तर भी किया होता है पर इसका प्रायोजन क्या है समझ मे नहीं आता ।
- अत्यन्त मधुर मिश्री की क़डवी तूंबी के शक्ल की कोई आकृति ग़ढी जाय , जो देखने में ठीक तूंबी सी मालूम होती हो, तो इससे वह तँूबी क्या क़डवी होती है?
- अत्यन्त मधुर मिश्री की क़डवी तूंबी के शक्ल की कोई आकृति ग़ढी जाय , जो देखने में ठीक तूंबी सी मालूम होती हो, तो इससे वह तँूबी क्या क़डवी होती है?
- अवनि की तूंबी बनी है , गगन के परदे लगे ; प्राण का है तार , जिसमें नित्य नूतन स्वर जगे ; लिए बैठी गोद में यों नियति सृष्टि-सितार को ! क्यों कस रहे हो तार को ? क्या जन्म देना है नई झंकार को ?
- आज भी वह कुछ हाथों की तूंबी बनी हुई है , जो प्राचीन जीर्ण-शीर्ण खण्डहरों के टूटे-फूटे कोनों तथा गन्दे छिद्रों से दो-एक दन्तहीन बूढ़े साँपों को जगा , उनका अन्तिम जीवन नृत्य दिखला , साहित्य की टोकरी भरने तथा प्रवीण कलाकुशल बाजीगर कहलाने की चेष्टा कर रहे हैं , दस बरस बाद ये प्राणहीन केचुलियाँ शायद इनके आँख झाड़ने के काम आएँगी।