तेईसवां का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- > अक्सर सोचता हूं कैसा रहा होगा वो तेईसवां बसंत भी नहीं देखा उसने अजब सा जूनून था उसमे और जाने क्या चाह थी कि नहीं मानता था खुदा को ना उम्मीद थी उसे जन्नत की चूम लिया था फासी के फंदे को फिर जाने क्यों न जाने क्यों हक में सच्चाई के गरीबों , गुलामों के लिए उसको मानता तो हूं पर उसे नहीं जानता और शायद जानने से डरता भी हूं फिर भी अक्सर सोचता हू कैसा रहा होगा वो !
- कुछ समय पहले वैदिक धर्म में मिश्रित बुराइयों का निराकरण करने वाले बुद्ध जी द्वारा उपदिष्ट धर्म एवं तद्धर्मानुयायियों को घृणा की दृष्टि से देखा जाता था और लोग यह समझते थे कि वैदिक धर्म से अतिरिक्त यह नया धर्म है , परन्तु पुराणों के चैबीस अवतारों के प्रकरण में जब यह पढ़ा गया कि बुद्ध जी तेईसवां अवतार हैं, तब लोगों की समझ में आया, कि यह धर्म अपना धर्म ही है और बुद्ध जी तो अवतार ही हैं, तब वैदिक एंव बौद्धों का भेद दूर हो गया और आज बौद्ध भी वैदिक धर्मानुगत ही आते हैं।