तैराना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- खुले आका में रंग बिरंगी तितलियों के पीछे दौड़ना , बारिश के मौसम में कागजी कशितयों को तैराना और उसकी थिरकन को देखकर झूम उठना ..
- मुझे भी बारिश बेहद पसंद है बारिश में भीगना फुहारों के साथ मस्ती करना उन फुहारों से खुद को भीगाना पानी में छप छप करना पानी में नाव तैराना ।
- मुझे भी बारिश बेहद पसंद है बारिश में भीगना फुहारों के साथ मस्ती करना उन फुहारों से खुद को भीगाना पानी में छप छप करना पानी में नाव तैराना ।
- जादू के दौरान लड़की को दो भागों में बांटना , युवक को हवा में तैराना, लड़की को हवा में गायब करना, लोगों के शरीर से कई हिस्सों से रुपए निकालना, कबूतर से लड़की बनाना आदि जादुई चमत्कार को लोगों ने खूब सराहना किया।
- ना सोचे तो लापरवाह सोचने लगे तो चिंतित , ना करे तो कामचोर करने लगे तो पागल , पता नहीं क्या चाहते है ये दुनियावाले मुझ से , डुबोना , तैराना या फिर कि बैठा ही रहूँ मै उस ओर ही नदी के .....
- ना सोचे तो लापरवाह सोचने लगे तो चिंतित , ना करे तो कामचोर करने लगे तो पागल , पता नहीं क्या चाहते है ये दुनियावाले मुझ से , डुबोना , तैराना या फिर कि बैठा ही रहूँ मै उस ओर ही नदी के .....
- पिता उसे तैराना सिखा रहे हैं गहरे पानी में गोता लगाना सिखा रहे हैं नाव खेना सिखा रहे हैं जाल डालना सिखा रहे हैं बिना जाल डाले भी बड़ी मछलियों को पकड़ लेने की कला सिखा रहे हैं मछलियों का जीरा बनाने का गुर सिखा रहे हैं इनके लिए चारा बनाने का इल्म बता रहे हैं।
- झाँका खिड़कीसे अन्दर घरके , कुछ नजर नहीं आया मगर , जिन्दा पाया बचपनकी हर याद को और नैनोंमें नीर भर आया , वो सावन के झूले ,वो पानीमें दौड़ लगाना , नोट बुक के पन्ने फाड़कर कागजकी नाव तैराना , बाहर तेज़ धुप थी बैसाखकी , पर मन भीग रहा था ,आँखे रो रही थी जैसे बरसे सावन .......
- हिंडौली में सूत के धागे पर पांच टन के वजनी पत्थर को लटकाना , कांच के गिलास पर जीप को टिकाना, पानी में शिला तैराना, नोट की माला पर बाइक व वेन लटकाना, ताश के पत्तों पर स्कूटी लटकाना, कांच के गिलास पर पट्टी को टिकाना, बिना पाइप व टंकी के नल से पानी गिरना, घूमते घाघरे, पानी में गणेश जी की मूर्ति को तैराने सहित कई करतबों ने दर्शकों को रोमांचित किया।
- वाटरलोगिंग में घुटने तक पानी में चल के जाना , नाव तैराना , गर्म भुट्टे और ' चंदू के दूकान ' की पकौडियां खाना तुम्हे बहुत पसंद था बादलों को देख के तुम कहती - ये बादल मेरे दोस्त हैं मुझसे मिलने आते हैं ये फुहार मुझे जिद कर के पास बुलाते हैं भीगने और नाचने के लिए बारिशों में दिल खुश रहता है ख्वाहिशें पूरी होती हैं बारिशें बहुत खूबसूरत होती हैं .