दयामृत्यु का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- 37 सालों से मुंबई में बेसुध पड़ी नर्स अरुणा शानबाग के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दयामृत्यु की माँग खारिज की।
- दयामृत्यु या इच्छामृत्यु के वे इतने कट्टर प्रवर्तक हैं कि आस्ट्रेलिया में उन्हे डॉ डेथ के नामसे जाना जाने लगा है ।
- अगर कोर्ट ने इस आधार पर दयामृत्यु की इजाजत दी तो परिवार वाले वृद्ध परिजनों के मामले में उसका दुरुपयोग भी कर सकते हैं।
- दयामृत्यु का अर्थ है किसी व्यक्ति या प्राणी के जीवन का ऐसी स्थिति में अंत जब समझा जाय कि उसकी मृत्यु उसके जीवित रहने से बेहतर है।
- अटार्नी जनरल ने देश-विदेश के कानून और सामाजिक व नैतिक परिस्थितियों का हवाला देते हुए कहा कि बीमारी के आधार पर दयामृत्यु की इजाजत नहीं दी जा सकती।
- अब इनकी इच्छा के विरूद्ध इन्हें ‘आत्माहत्या ' का अधिकार देना वास्तव मै दयामृत्यु कहां हुआ ? इसके अलावा बंदर के हाथ में उस्तरा देना कहां की बुद्धिमानी है ?
- अब इनकी इच्छा के विरूद्ध इन्हें ‘ आत्माहत्या ' का अधिकार देना वास्तव मै दयामृत्यु कहां हुआ ? इसके अलावा बंदर के हाथ में उस्तरा देना कहां की बुद्धिमानी है ?
- इससे पता चलता था कि वह ब्रेन डेड या कोमा की स्थिति में नहीं है , जैसा कि उसका भोजन बंद कर दयामृत्यु देने की मांग करने वाली याचिका में कहा गया है।
- मेघालय में जूते बनाने वाले एक व्यक्ति ने बेटों के इलाज के लिए रुपए न जुटा पाने के कारण अपने तीन बेटों समेत खुद की दयामृत्यु के लिए मेघालय हाईकोर्ट कोर्ट में गुहार लगाने का फैसला किया है।
- ‘बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस ' (बीआईटीएस, पिलानी) की स्वर्णपदक विजेता हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा निवासी सीमा अपनी बीमारी के कारण बिस्तर से लगकर रह गईं थीं और दो साल पहले उन्होंने राष्ट्रपति से दयामृत्यु की गुहार की थी।