दिलजमई का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- ' ' तेजसिंह ने कहा , ‘‘ पहले-पहल इस जगह को देखकर मैं तो आपसे भी ज्यादा हैरान हुआ था , मगर गुरु जीने बहुत कुछ हाल वहाँ का समझा कर मेरी दिलजमई कर दी थी जो किसी दूसरे वक्त आपसे कहूंगा।
- ऐयारी भाषा की चीठी को पढ़ने और कमलिनी के ढाढ़स दिलाने पर कुंअर इन्द्रजीतसिंह की दिलजमई तो हो गई परन्तु ' टेप ' का परिचय पाने के लिए वे बेचैन हो रहे थे अस्तु उससे मिलने की आशा में दरवाजे की तरफ ध्यान लगाकर थोड़ी देर तक खड़े हो गए।
- सुनने के साथ मैं चौंक पड़ा , मेरे ताज्जुब का कोई ठिकाना न रहा , मैंने उससे तरह-तरह के सवाल किये जिनका जवाब उसने ऐसा तो न दिया जिससे मेरी दिलजमई हो जाती मगर इस बात पर बहुत जोर दिया कि ' जो कुछ मैं कह चुका हूं वह बहुत ठीक है।
- साल-दो साल में छुट्टी पर घर तो आ सकता पर तब तक के लिए तो बात टली ही ! और फिर सात बरस में जो नहीं हुआ पर चार हफ्ते की छुट्टी में हो जाएगा इस पर किसी की दिलजमई कैसे हो ! खैर साहब , जैसे-तैसे उसे समझा कर चले गये।
- तुम मायारानी को दिलजमई करा दो कि दारोगा साहब इस बारे में कुछ भी न बोलेंगे तुम जो कुछ चाहो कर गुजरो , मगर साथ ही इसके इस बात का खयाल रखो कि सर्वसाधारण को किसी तरह का शक न होने पावे और लोग यही समझें कि गोपालसिंह अपनी मौत मरा है।
- जब लक्ष्मीदेवी की मां जहरीली मिठाई के असर से मर गई ( जैसा कि ऊपर के लेख से हमारे पाठकों को मालूम हुआ होगा ) तब लक्ष्मीदेवी की सगी मौसी जो विधवा थी और अपने ससुराल में रहा करती थी , बुला ली गई और उसने बड़े लाड़-प्यार से लक्ष्मीदेवी , कमलिनी और लाडिली की परवरिश शुरू की और बड़ी दिलजमई तथा दिल से उन तीनों को रखा।