×

दिलजमई का अर्थ

दिलजमई अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. ' ' तेजसिंह ने कहा , ‘‘ पहले-पहल इस जगह को देखकर मैं तो आपसे भी ज्यादा हैरान हुआ था , मगर गुरु जीने बहुत कुछ हाल वहाँ का समझा कर मेरी दिलजमई कर दी थी जो किसी दूसरे वक्त आपसे कहूंगा।
  2. ऐयारी भाषा की चीठी को पढ़ने और कमलिनी के ढाढ़स दिलाने पर कुंअर इन्द्रजीतसिंह की दिलजमई तो हो गई परन्तु ' टेप ' का परिचय पाने के लिए वे बेचैन हो रहे थे अस्तु उससे मिलने की आशा में दरवाजे की तरफ ध्यान लगाकर थोड़ी देर तक खड़े हो गए।
  3. सुनने के साथ मैं चौंक पड़ा , मेरे ताज्जुब का कोई ठिकाना न रहा , मैंने उससे तरह-तरह के सवाल किये जिनका जवाब उसने ऐसा तो न दिया जिससे मेरी दिलजमई हो जाती मगर इस बात पर बहुत जोर दिया कि ' जो कुछ मैं कह चुका हूं वह बहुत ठीक है।
  4. साल-दो साल में छुट्टी पर घर तो आ सकता पर तब तक के लिए तो बात टली ही ! और फिर सात बरस में जो नहीं हुआ पर चार हफ्ते की छुट्टी में हो जाएगा इस पर किसी की दिलजमई कैसे हो ! खैर साहब , जैसे-तैसे उसे समझा कर चले गये।
  5. तुम मायारानी को दिलजमई करा दो कि दारोगा साहब इस बारे में कुछ भी न बोलेंगे तुम जो कुछ चाहो कर गुजरो , मगर साथ ही इसके इस बात का खयाल रखो कि सर्वसाधारण को किसी तरह का शक न होने पावे और लोग यही समझें कि गोपालसिंह अपनी मौत मरा है।
  6. जब लक्ष्मीदेवी की मां जहरीली मिठाई के असर से मर गई ( जैसा कि ऊपर के लेख से हमारे पाठकों को मालूम हुआ होगा ) तब लक्ष्मीदेवी की सगी मौसी जो विधवा थी और अपने ससुराल में रहा करती थी , बुला ली गई और उसने बड़े लाड़-प्यार से लक्ष्मीदेवी , कमलिनी और लाडिली की परवरिश शुरू की और बड़ी दिलजमई तथा दिल से उन तीनों को रखा।
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.