देहातन का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- चूंकि मैं नहीं समझती कि आपके और मेरे बीच में मर्यादा की कोई ओट है इसीलिये पूछती हूँ आपसे कि ये तमाशा आया कहाँ से ? उसी अनपढ़ , गंवार देहातन के साथ आपके संबंधों का ही तो परिणाम थी मैं।
- मैं ऊपर गया तो वो कच्ची देहातन पुसी अपनी बहन और एक दो औरतों के साथ एक तरफ छत पर लेटी हुई थी ! छत पर अँधेरा था और काफी औरतें थी तो उसे पता था कि मुझे पता नहीं चलेगा कि वो कहाँ है।
- दस दिन की मैं आपकी गोद में लेटी ही थी कि आपने हिकारत से मुझे उठाकर नीचे गोबर से लिपे कच्चे फर्श पर पटक दिया था ये कहते हुए ' ' हटाओ ये तमाशा , एक तो अनपढ़ , गंवार देहातन मेरे पल्ले बाँध दी ऊपर से इन सब चक्करों में भी उलझा रहे हो '' ।
- सुधी पाठक याद करें इन उद्दिप्त रचनाओं में सेक्स संबंधी सारे विहंगम दृश्य निम्नवर्ग के चरित्रों के इर्दगिर्द ही बुने गए हैं , जबकि किंवदन्ती नहीं अकाट्य यथार्थ था कि कवि उन दिनों शिमला में किसी निम्नवर्ग की स्त्री नहीं, एक धनाढ्य बिधवा में फंसे हुए थे, और वापस गोरखपुर अपनी देहातन स्वकीया के पास लौटने की बजाय फ्रांस या अमरीका निकल उड़ने के मंसूबे बांध रहे थे.उनके बाकी समकालीन जबकि दिल्ली में रहते हुए पहाड़गंज व पड़पड़गंज की ही बातें करते रहे, गोस्वामीजी ने गोरखपुर के सुदूर देहात में भी अपने लिए फ्रांस व अमरीका को संभाव्य बनाया.